Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

25 अगस्त को घनसाली में बैठक करेंगे गुरिल्ला।

17-08-2024 10:08 PM

घनसाली - 20 अगस्त को जिल्ला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला,  ब्लॉक अध्यक्ष  कमलसिंह सजवाण, जिला महामंत्री  महावीर सिंह रावत, ब्लॉक सचिव जगदीश प्रसाद सेमवाल, अरविंदरावत उपाध्यक्ष महासचिव सतीश प्रसाद बिजल्वाण, ब्लॉक सह संयोजक  मकान सिंह रावत आदि की उपस्थिति में 20 अगस्त को  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विभिन्न पदाधिकारी द्वारा दिया जाएगा एस.डी.एम के माध्यम से ज्ञापंन गुरिल्लाओं की तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में यदि 30 अगस्त तक ज्ञापन के अनुसार  मुख्यमंत्री सकारात्मक कार्रवाई नहीं करते हैं तो 1 सितंबर को पूरे प्रदेश के 12 जिल्लों से देहरादून कूच करंगे सभी गुरिल्ला और 2 सितंबर को सी.एम आवास कूच होगा। जिल्ला अध्यक्ष  दिनेशप्रसाद गैरोला एवं ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह सजवाण और ब्लॉक सचिव  जगदीश प्रसाद सेमवाल ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया की 25 अगस्त को घनसाली गैस गोदाम के प्रांगण में एक बैठक आहुत की जाएगी और 20 दिसंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी ने 18 सचिवों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गुरिल्ला संगठन के प्रतिनिधिमंडल एवं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी जी की अध्यक्षता में जो आश्वासन दिया था कि सभी विभागों से रिक्त पदों की सूची मांगी जाएगी और त्वरित गति से गुरिल्लाओं का जो भी समाधान हो सकता है उसको किया जाऐगा और गुरिल्लाओं की सेवाओं का लाभ लिया जाएगा और कही बिभागों को इसका आदेश किया गया था जबकी माननीय मुख्यमंत्री जी और मुख्य सचिब राधा रतुडी जी के आदेशों का ही अनुपालन नही हो रहा है जबकी सचिब अस्तर पर  विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारियों की भी इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाये तो बहुत बड़ी बिडंम्ना है। 8 महां बीत जाने के बाद भी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है जबकि दो बार हाईकोर्ट का भी फैसला गुरिल्लाओं के पक्ष में आया है और कहीं बार पूर्व की सरकारों हो /या /वर्तमान की सरकार हो सब ने हमें खूब आश्वासन दिया है और कही बार सरकारों ने चाय केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हो कई बार सत्यापन भी करवाया है कभी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से कभी एस० एस०के माध्यम से और दो बार एल.आई.यू. के माध्यम से सरकार हमें बार-बार झूठे आश्वासन और सत्यापन के नाम से गुमराव/या/छलाव कर रही है की गुरिल्लाओं को किसी भी तरह से परेशान किया जाय जबकी गुरिल्ला अपनी जायज मागों के लिए 18 सालों से संघर्षरत है जो की काफी लंबा समय हो गया है गुरिल्ला दर-दर की ठोकरें खाकर बिरोजगारी का दंश भोग रहा है कितना लंबा समय हो गया है साहित कोई आंदोलन इतना लम्बा नहीं हुआ होगा अब गुरिल्ला जाऐ तो जाऐ कहां गुरिल्ला हताश और निराश होकर रोष व्यक्त कर रहा है जिससे कि गुरिल्ला ने इस आंदोलन को अंतिम और निर्णायक आंदोलन करने के मोड में है जिससे कि सभी जिला अध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों से बिभिन्न संपर्कों के माध्यम से प्रत्येक गुरिल्ला को इस महां आंदोलन को सफल बनाने के लिए 1 सितंबर को देहरादून बुलाया जा रहा है और 2 सितंबर को सी.एम.आवास घेराव किया जाएगा और सी.एम. आवास के बहार अनिश्चितकालीन के लिए गुरिल्ला धरना प्रदर्शन करेगा गुरिल्लाओं का कहना है कि इस बार आर पार किया जाएगा जय सरकार लाठी बाजे या गोली चलाऐ  या जेल में डाल दे हम तब तक नहीं हटेंगे जब तक सरकार शासनादेश और जियो जारी नहीं कर देती इस बार हम अपनी मांगों को बिना मंगवाए नहीं हटेंगे जाए आत्मदाह जैसा निर्णय क्यों न लेना पड़े।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण।
Tehri : दस सूत्रीय मांगों को लेकर भूख-हड़ताल पर बैठेंगे सीमांत गेंवाली के ग्रामीण। 29-09-2024 07:12 AM

आपदा प्रभावित ग्रामीणों ने दी भूखहड़ताल की धमकी आपदा के एक माह बाद भी नही हो रही सुनवाईपंकज भट्ट- घनसाली:- विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव गेवाली में आई प्राकृतिक आपदा के एक माह बाद भी प्रभावित ग्रमीणों की समस...