Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महापंचायत में पहुँचे हैदराबाद से विधायक टी राजा, मस्जिद के खिलाफ हिंदू नेताओं का हल्ला बोल।

02-12-2024 07:37 AM

उत्तरकाशी:- 

    संजय रतूड़ी - रामलीला मैदान में मस्जिद के खिलाफ देवभूमि विचार मंच की ओर से आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में हिंदूवादी नेता आज उत्तरकाशी के रामलीला मैदान पहुंचे । वहीं, हैदराबाद के विधायक टी राजा भी हिन्दू महा पंचायत में पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि में उत्तरकाशी और उत्तराखंड के लोगो को जगाने आया हूं। वहीं उन्होंने ओवैसी पर सीधे मंच से जुबानी हमला किया। उन्होंने सीएम धामी से योगी के साथ बैठ कर चर्चा करने की सलाह दी उन्होंने कहा कि धामी जी को भी एक बुल्डोजर खरीदने चाहिए और लैंड जिहाद पर सीधे कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उत्तरक़ाशी का विषय नही यह पूरे उत्तराखंड का  मामला है आखिर इतने तेजी से मुस्लिम आबादी उत्तराखंड में कैसी बढ़ गई। सीएम धामी से उन्होंने अनुरोध किया इस मामले में सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं इस मौके पर गंगोत्री  से भाजपा विधायक सुरेश चौहान और स्वामी दर्शन भारती भी महापंचायत में मौजूद रहे। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि सरकार मस्जिद की जांच करा रही है मस्जिद अगर अवैध मिली तो उसे तोड़ा जाएगा। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने मस्जिद को अवैध करार देते हुए पूरे उत्तराखंड में 15 दिन बाद प्रदर्शन करने की बात कही और एक बार फिर पूरे उत्तराखंड से इस जगह महा पंचायत करवाने का एलान किया । हिन्दू महा पंचायत के दौरान आज पुलिस के अधिकारी उत्तरकाशी में मौजूद रहे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने मे नजर आए।

    आपको बता दे उत्तरकाशी में एक मस्जिद  लेकर विवाद चल रहा है, कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने सूचना में मस्जिद को लेकर सूचना मांगी थी लेकिन प्रशासन ने सूचना में कोई मस्जिद न होने का जिक्र किया था तब से हिन्दू संगठन इस मस्जिद को अवैध बता रहे है। हालांकि प्रशासन ने इस मामले में फिर एक प्रेस नोट जारी का मस्जिद वाली जगह पर अतिक्रमण न होने की बात कही थी। जिसके बाद 24 अक्टूबर को हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली। जनाक्रोश रैली  में  बड़ा बवाल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग।
Uttarakashi : रवांई घाटी में धूमधाम से मनाई गई मंगसीर की देवलांग। 04-12-2024 06:13 AM

जिला पंचायत की ओर से मणपा थोक मे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन। गंगटाड़ी, उत्तरकाशी संजय रतूड़ी, प्रदीप असवाल:- राजा रघुनाथ महासू महाराज मणपा थोक ठकराल पट्टी उत्तरकाशी के मंदिर में महापर्व देवलांग मेला बड़े...