ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
उत्तरकाशी:-
रिपोर्ट: विनीत कंसवाल - एक और उत्तराखंड सरकार अतिक्रमण पर सख्त बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उत्तरकाशी मुख्यालय के नजदीक जिला शासन के नाक के नीचे हो रहा है अवैध अतिक्रमण जहां लगातार उत्तराखंड सरकार अवैध आक्रमण पर बुलडोजर चलाने की बात करते हैं तो वही उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे एनएच 94 के नजदीक जल निगम की तरफ जाने वाले मार्ग में धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है जबकि शासन और प्रशासन के सामने हो रहे अतिक्रमण पर नहीं जिला प्रशासन और ना ही जल निगम का ध्यान इस तरफ जा रहा है। लगभग क्षेत्र वासियों के जान रास्तों को तोड़कर अवैध निर्माण किया जा रहा है बेशक की एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान ने संज्ञान लेने की बात तो कही है मगर यह तो समय ही बताया कि जिस तरह से लगातार अतिक्रमण पर अतिक्रमण हो रहा है इस पर कब प्रशासन ध्यान देगी।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...