Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali, Tehri news: राजकीय इंटर कोलेज विनयखाल में आयोजित हुआ विधिक सेवा शिविर

01-05-2023 02:33 PM

घनसाली, टिहरी:- 

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से राइकॉ विनयखाल में बृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन। 

जिला विधिक जागरूकता शिविर में लोगों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक!

रिपोर्ट: अमन दीप भट्ट - जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की और से राजकीय इंटर कॉलेज बिनकखाल में वृहद विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य जिला जज टिहरी योगेश कुमार गुप्ता ने किया, शिविर में मौजूद ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी के साथ बच्चों के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई, शिविर में कई विभागों द्वारा लगाये स्टॉलों का निरीक्षण भी मुख्य जिला जज द्वारा किया गयां।

    रविवार को राजकीय इण्टर कॉलेज बिनकखाल में शिविर का उद्वाघटन किया गया जिसमें स्वास्थ्या विभाग,समाज कल्याण,उधान विभाग,कृषि विभाग, ग्रामीण बैंक द्वारा स्टाल लगाये गये थे, वहां पर मौजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया, इस मौके पर स्वास्थ्या विभाग के डा श्याम विजय द्वारा सरकार द्वारा चालई जा रही महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तो वहीं समाज कल्याण अधिकारी जीतमणी भट्ट द्वारा विधवा पेन्शन,विकलांग पेन्शन,बुर्जुग पेन्शन सम्बान्धित जानकारी दी गयी, उपजिलाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग से सम्बन्धित जन कल्याणकरियों योजनाओं के बारे मे अवगत कराया गया। वहीं सीनियर सिविल जज अविनाश कुमार श्रीवास्तव,शम्भू नाथ सेथवाल द्वारा को कानून की जानकारी दी गयी। मुख्य जिला जज योगेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मोबाईल फोन,लैपटाप जेसे उपकारणों का सदउपयोग होना चाहिये, कोरोना काल में मोबाईल के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन पढ़ाई का माध्यम बना था उन्होने कहा कि हर व्यक्ति को कानून की जानकारी होनी चाहिये। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दो व्यक्तियों को छड़ी वितरित की गई तो वहीं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट महिला को दी गई, इस मौके पर सचिव आलोक राम त्रिपाठर,बार एशोसियन के अध्यक्ष जयप्रकाश पांडे, महेन्द्र बिष्ट, विनय बहुगुणा, प्रधानाचार्य विनोद धिल्डियाल, ग्रामीण बैक शाखा प्रबन्धक राहुल जुयाल, जिला पंचायत सदस्य सोना नौटियाल, धनपाल सिंह नेगी, शुशील सेमवाल,गिरीश नौटियाल बच्चल सिंह रावत, लोकेन्द्र जोशी, दिनेश रतूड़ी थानाध्यक्ष सुखपाल सिह मान प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी कमल नयन नौटियाल आदि लोग उपस्थिति थे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...