ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


घनसाली, टिहरी:-
आज बुधवार को तत्व फाउंडेशन के द्वारा न्याय पंचायत थाती बूढ़ा केदार में लगभग 20 ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बद्री प्रसाद सेमवाल, पूरण सिंह परमार, आरती रतूड़ी मास्टर ट्रेनर तत्व फाउंडेशन ने एस डी जी का स्थानीयकरण एवं एसडीजी क्यों महत्वपूर्ण है आदि विषय पर चर्चा एवं प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील मिश्रवाण ने भी ग्राम विकास की जानकारी दी प्रशिक्षण में उपस्थित सविता देवी प्रधान ग्राम विशन, मीना देवी लेखवार प्रधान कोट, हेमा देवी प्रधान ग्राम अगुण्डा, जय वीर सिंह प्रधान ग्राम कोठी, उत्तमा देवी उप प्रधान ग्राम कोट, सरिता गोसाई उप प्रधान ग्राम विशन, कविता देवी उप प्रधान ग्राम रक्षिया आदि लोग मौजूद रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...