ताजा खबरें (Latest News)
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...
टिहरी/पौड़ी - लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी श्रीनगर पहुंचे और यहां सोशल मीडिया सम्मेलन में शिरकत की अनिल बलूनी का सम्मेलन में पहुंचे गढ़वाली गीतकारों ने बलूनी और पीएम नरेंद्र मोदी के ऊपर बनाए हुए गढ़वाली गीत के जरिए उनका स्वागत किया और कहा की सोशल मीडिया प्रचारक प्रभावशाली तरीके से एक बेहतर छवि के व्यक्ति को संसद पहुंचाने के लिए प्रचार करेगी, बलूनी ने अपने संवाद में कहा की उन्होंने आज मलेथा क्षेत्र में पहुंचकर वीर शिरोमणि माधो सिंह की मूर्ति के दर्शन किए उन्होंने कहा की
आज गढ़वाल के गौरव वीर पराक्रमी माधो सिंह भंडारी के पुरुषार्थ की प्रतीक उस गूल (नहर) का आचमन किया जिसने मलेथा की मरुभूमि को सोना उगलने वाली धरती बना दिया।
वीर माधो सिंह भंडारी हमारे गौरव हैं। लोकगीतों में उनकी गाथा के प्रमाण मिलते हैं। प्रसिद्ध पर्वतीय लोक पर्व इगास की किंवदंती भी उनसे जुड़ी हुई है। उनकी प्रतिमा का माल्यार्पण पर नमन किया।
माधो सिंह भंडारी की याद में भी दिपावली के बाद ईगास पर्व को मनाया जाता है बलूनी ने पहाड़ों से बेतहाशा हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर की और इसकी रोकथाम के लिए प्राथमिकता से कार्य करने का दावा किया साथ ही पर्यटन को नई दिशा देने की बात भी की अनिल बलूनी ने कहा जिस प्रकार से अलग अलग राज्य अपने त्योहार को एक अलग पहचान दे रहे हैं उसी तरह से वे ईगास को विश्वभर में पहचान दिलाएंगे जिससे इस पर्व को हर कोई मना सके अनिल बलूनी ने कहा कि सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी एनडीए को 400 पार देखने चाहते हैं जिनका वे स्वागत करते हैं अनिल बलूनी ने कहा की विपक्ष के ताने से वे अपना इरादा नहीं बदलने वाले वे पहाड़ हित में हमेशा कार्य करते रहेंगे।
ऋषिकेश के नटराज चौक पर भीषण सड़क हादसा हो गया एक बेकाबू ट्रक ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का निधन हो गया हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गई मौके पर पुलिस पहुंची है,नटर...