ताजा खबरें (Latest News)

भिलंगना ब्लॉक के फैगुल पट्टी स्पिथित पिलखेश्वर महादेव मंदिर पिलखी में एक दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हो गया।भिलंगना प्रखंड में बैशाख माह में लगने वाले मेलों में सोमवार एक गते बैशाख रघुनाथ मंदिर घुत्तू से मे...


संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी:- सप्ताह छोई, रामनगर में उत्तरांचल औषधि व्यवसाई महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी व चुनावी आमसभा आयोजित हुई ।संघटन मंत्री गढ़वाल संभाग माधव प्रसाद जोशी द्वारा बताया गया कि पिछले 3 साल पूर्व चुनाव में उनके द्वारा सह चुनाव अधिकारी कि भूमिका निभाई गयी थी लगभग 11 सालो बाद उत्तरकाशी के हाथ कोई सीट लगी है पहले उनके फूफाजी स्वर्गीय पीताम्बर दत्त भट्ट 3 बार कोसाध्यक्ष पद पर रहे तथा उन्ही के द्वारा इस संस्था कि नीव रखी गयी थी इस मीटिंग में
विभिन्न व्यवसायिक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई ।
अल्मोड़ा से बी0एस0मनकोटी अध्यक्ष व हरिद्वार से अमित गर्ग महामंत्री निर्वाचित हुए ।
रुद्रपुर के समीर चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष, टनकपुर से भुवन जोशी उपाध्यक्ष कुमाऊं सम्भाग, चमोली से प्रेम पुरोहित उपाध्यक्ष गढ़वाल सम्भाग, पिथौरागढ़ से जनक जोशी संघटन मंत्री , कुमाऊँ सम्भाग, उत्तरकाशी के माधव जोशी संघटन मंत्री गढ़वाल सम्भाग निर्वाचित हुए ।
पिथौरागढ़ के महेश पंत मुख्य चुनाव अधिकारी व हल्द्वानी के चंद्रशेखर दानी व कोटद्वार के विवेक अग्रवाल उप चुनाव अधिकारी रहे ।
राष्ट्रीय संस्था (ए आई ओ सी डी )से चुनावी परिवेक्ष्यक के रूप में हरियाणा केमिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री व राष्ट्रीय संस्था ( एआईओसीडी ) के उपाध्यक्ष अशोक सिंगला उपस्थित रहे ।
काशीपुर के दीपक मित्तल को लेखा परिवेश्यक व हरिद्वार के अतुल जैन को प्रशासनिक मंत्री मनोनीत किया गया
समस्त प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब ३५० पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य व आमंत्रित सदस्य मौजूद थे ।माधव जोशी को किशोर भट्ट osd भारतीय जनता पार्टी संजीव चौहान महामंत्री उत्तरकाशी केमिस्ट एसोसिएशन मनोज भंडारी अध्य्क्ष नवीन कुड़ियाल सचिव अनिरुद्ध उभान अजीत असवाल सुधीर बनुणी मनोज थालवल राजेश पैनुली जयप्रकाश पंवार द्वारा बधाइयाँ प्रेसित कि गयी..
भिलंगना ब्लॉक के फैगुल पट्टी स्पिथित पिलखेश्वर महादेव मंदिर पिलखी में एक दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हो गया।भिलंगना प्रखंड में बैशाख माह में लगने वाले मेलों में सोमवार एक गते बैशाख रघुनाथ मंदिर घुत्तू से मे...