Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हेलीकॉप्टर वाले विधायक उमेश की पत्नी हाथी में सवार।

25-03-2023 08:02 AM

लक्सर:- 

लक्सर में खानपुर विधायक की पत्नी के बसपा में शामिल होने पर स्थानीय महिलाओं का मिला समर्थन।

    इन दिनों नगर निकाय के अलावा लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लगभग तमाम राजनैतिक दलों में किसी न किसी बहाने अंदरूनी तैयारियां सुर्खियों में जगह बना रही हैं इसके अलावा उनकी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर टॉप लीडरशिप भी आरोप-प्रत्यारोपों से जुड़ी बयानबाजी के जरिए चुनावी मौसम तैयार करने में एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटी है मगर इन्हीं सियासी दलों को निर्दलीय चेहरे भी चुनावी अखाड़े में मात देकर अपना वर्चस्व बुलंद कर चुके हैं और उत्तराखंड की राजनीति में अनोखी पहचान बनाने वाले इन्हीं में से एक चेहरा पत्रकार और खानपुर के बतौर निर्दलीय विधायक उमेश शर्मा भी शुमार हैं मगर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में सत्ताधारी BJP और विपक्ष की भूमिका अदा कर रही कांग्रेस के अलावा इन दिनों खानपुर विधायक उमेश शर्मा की धर्मपत्नी और पहाड़ परिवर्तन पार्टी की राष्ट्रीय संयोजिका सोनिया शर्मा के BSP में शामिल होने के बाद सत्ता और सियासी दिग्गजों के समक्ष अभी से एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण सोनिया शर्मा के BSP में शामिल होने की खबरों के बाद क्षेत्रवासियों द्वारा मिल रहा समर्थन साबित हो रहा है और इसका जमीनी उदाहरण लक्सर में खानपुर विधायक की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा से मुलाकात करने पहुंचा महिलाओं का जत्था भी यही साबित कर रहा है।

    दरअसल आज खानपुर विधायक की धर्मपत्नी सोनिया शर्मा अपने जनपदीय भ्रमण के दौरान लक्सर स्थित हेलीपैड परिसर में कैंप कार्यालय पर पहुंची थी जहां उनके पहुंचने की खबर पाते ही आसपास की महिलाओं द्वारा एकत्र होकर उनसे मुलाकात करते हुए उनके BSP में शामिल होने के फैसले का जमकर स्वागत और समर्थन किया गया वहीं सोनिया शर्मा द्वारा आगामी 29 मार्च में अधिकारिक रूप से BSP में भारी जन बाहुल्य और जन समर्थन के साथ शामिल होने तैयारियों की भी पुष्टि की गई है !


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...