Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news:- चिता पर रखने के बाद खुले मौत के रहस्य, राजस्व पुलिस ने किया एक गिरफ्तार।

11-10-2023 06:40 PM

घनसाली:- 

    बालगंगा तहसील के राजस्व क्षेत्र बूढाकेदार में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।जिसकी मौत के लिए बूढाकेदार निवासी युवक पर आरोप के बाद राजस्व पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। 10 अक्टूबर को नायब तहसीलदार बालगंगा  को दूरभाष पर सूचना प्राप्त हुई  कि  ग्राम रगस्या पट्टी थाती  कठुड  तहसील बालगंगा निवासी शांतिलाल पुत्र मैंगसीरू  की मृत्यु हो गई है जिसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण शमशान घाट पर लाए हैं। घाट पर जब मृतक व्यक्ति के बदन से कपड़ा हटाया गया तो चोट के निशान मिले जिस पर परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा  हत्या की आशंका जताई गई तथा नायब तहसीलदार बाल गंगा से विधिक कार्रवाई की मांग की।परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा  जानकारी दी गई  कि मृतक शांतिलाल कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। उनकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी जबकि एक बेटी की शादी हो चुकी है तथा दूसरी अविवाहित है तथा रिश्तेदारों के यहां रह रही है ।मृतक शांतिलाल अकेले रहता था।  नायब तहसीलदार बालगंगा द्वारा उपजिलाधिकारी के संज्ञान में प्रकरण को लाया गया । प्रकरण संज्ञान में आते ही शैलेन्द्र सिंह नेगी उपजिलाधिकारी घनशाली द्वारा  रमेश प्रसाद बहुगुणा नायब तहसीलदार बालगंगा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम को दिनेश सिंह नाथ कानूनगो बालगंगा तथा गवर सिंह रावत क्षेत्रीय पटवारी बूढ़ाकेदार सहित मौके पर भेजा गया तथा मृतक  के शरीर को कब्जे में लेकर नियमानुसार पंचनामा कर पोस्टमार्टम  के निर्देश दिए गए ।

    नायब तहसीलदार बालगंगा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम द्वारा बूढ़ाकेदार के श्मशान घाट से मृतक की बॉडी को रिकवर किया गया तथा नियम अनुसार पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मनोहर सिंह नेगी राजस्व उप निरीक्षक बिनकखाल तथा मृतक के भाई श्री कुंवर लाल की सुपुर्दगी में पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बोराडी जनपद टिहरी गढ़वाल भेजा गया । मृतक के भाई  कुंवर लाल द्वारा राजस्व पुलिस को एक लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर  रमेश प्रसाद बहुगुणा नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व पुलिस टीम  द्वारा ममराज  तहसील बालगंगा को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

    उप जिलाअधिकारी घनसाली द्वारा घटना की जानकारी जिलाधिकारी  टिहरी गढ़वाल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के संज्ञान में लाई गई है । संगीन अपराध का मामला होने तथा राजस्व पुलिस के पास संसाधनों की कमी के दृष्टिगत आगे की कार्रवाई के लिए प्रकरण को सिविल पुलिस को स्थानांतरित किए जाने की रिपोर्ट  जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।


ताजा खबरें (Latest News)

Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त।
Dehradun: 24 घंटे बार खोलने के आदेश को किया निरस्त। 16-11-2024 10:18 PM

देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...