Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के स्तर में वृद्धि करने और विद्यालय की भौतिक दशा को सुधारने के लिए अध्यापक सत्येंद्र सिंह बिष्ट संघर्षरत

17-11-2021 12:14 PM

घनसाली, टिहरी गढ़वाल: 

    राजराजेश्वरी और ज्वालामुखी देवी के मध्य में क्षेत्रपाल देवता की गोद में बसा हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय कफोल गांव बासर पट्टी का सबसे पुराना विद्यालय है विगत कुछ वर्षों से इस विद्यालय के शैक्षिक उन्नयन के स्तर में वृद्धि करने और विद्यालय की भौतिक दशा को सुधारने के लिए अध्यापक सत्येंद्र सिंह बिष्ट के द्वारा जो कि पूर्व सैनिक भी है अथक प्रयास किया जा रहा है शैक्षिक उन्नयन के क्षेत्र में सन 2017 में इस विद्यालय से जवाहर नवोदय विद्यालय में सूरज सिंह कठैत का चयन हुआ था और लगातार हर वर्ष विद्यालय के छात्र संकुल स्तरीय प्रतियोगिता और ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपना स्थान प्राप्त करते रहे हैं। इस समय विद्यालय में छात्र संख्या 53 है और विद्यालय में एक ही अध्यापक कार्यरत है उसके बावजूद भी वर्ष 2021 में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संकुल स्तर पर विद्यालय से दोनों छात्रों ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया साथ ही ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में आरब सिंह नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।

    शैक्षिक उन्नयन के  के साथ साथ विद्यालय के भौतिक संसाधन और विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए  सत्येंद्र  सिंह बिष्ट के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है जिसकी छोटी सी झलक आपको फोटो के माध्यम से दिखाई जा रही है अभी भी विद्यालय में छात्रों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं हो पा रही है विद्यालय में छात्र संख्या 53 है और छात्रों के बैठने के लिए मात्र 6 बेंच प्राप्त हुए हैं जोकि बहुत कम है। इस समय भिलंगना ब्लॉक में भुवनेश्वर प्रसाद जदली   बी ई ओ के पद पर कार्यरत हैं जिनका संपूर्ण फोकस छात्रों के शैक्षिक उन्नयन एवं विद्यालय के विकास के लिए रहता है । उन्हीं की प्रेरणा  एवं मार्गदर्शन में सभी अध्यापक बहुत ही शानदार कार्य कर रहे हैं।  जदली  जी बहुत ही ऊर्जावान एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं जिनके नेतृत्व में भिलंगना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अपनी नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और हर वर्ष जवाहर नवोदय एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना स्थान बना रहे हैं। विद्यालय के विकास के लिए आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन की अत्यंत आवश्यकता है।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...