Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता में कैरियर काउंसलिंग व्याख्यान का सफल आयोजन

05-04-2025 06:41 AM

नानकमत्ता, 4 अप्रैल 2025 – महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता के परिसर में आज कैरियर काउंसलिंग समिति के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं उत्तराखंड सरकार के संयुक्त प्रयासों से संचालित रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कौशल विकास एवं रोजगार प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना था।

इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट (आईएसडी) के प्रमुख प्रशिक्षक श्री मोहम्मद कैफ एवं प्रशिक्षक श्री मोहम्मद उवेश खान थे। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कंप्यूटर प्रशिक्षण, लाइफ स्किल्स की अनिवार्यता, तथा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं की जानकारी साझा की, जिससे छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक दक्षता अर्जित कर अपने भविष्य को सुदृढ़ बना सकें।

 प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल का संबोधन

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल ने अपने संबोधन में कहा,

"आज का युग प्रतिस्पर्धा और तकनीकी दक्षता का है। केवल पारंपरिक शिक्षा पर्याप्त नहीं है, बल्कि छात्रों को रोजगारपरक कौशल अर्जित करना अनिवार्य हो गया है। इस प्रकार के व्याख्यान और प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हैं। हमारा प्रयास है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनें।"

 संयोजक प्रो. मृत्युंजय शर्मा का वक्तव्य

इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग समिति के संयोजक प्रो. मृत्युंजय शर्मा ने कहा,

"छात्रों को सही मार्गदर्शन और उचित प्रशिक्षण मिलने से वे अपने लक्ष्य की ओर अधिक प्रभावी ढंग से बढ़ सकते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने उन्हें रोजगार और कौशल विकास से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी।”

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कैरियर से संबंधित जिज्ञासाओं एवं चुनौतियों को विषय-विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिनका समाधान विशेषज्ञों द्वारा व्यावहारिक दृष्टिकोण से किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को रोजगारपरक सूचनाओं से अवगत कराना तथा उन्हें प्रशिक्षित कर उनके कौशल को उन्नत बनाना था, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में सफल हो सकें।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. मृत्युंजय शर्मा (संयोजक, कैरियर काउंसलिंग समिति) द्वारा किया गया, जबकि महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंजला दुर्गापाल ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

यह आयोजन छात्रों के कैरियर निर्माण की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ, जिससे वे अपने शैक्षिक और व्यावसायिक भविष्य को सुनियोजित रूप से संवार सकें।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजला दुर्गापाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. ललित सिंह बिष्ट, डॉ. स्वाति लोहनी, डॉ. निशा परवीन, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. चंपा टम्टा, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. शशि प्रकाश सिंह, डॉ. रवि जोशी, एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महेश कन्याल, राम जगदीश सिंह, विपिन थापा, सुनील कुमार, कीर्ति राणा, मनप्रीत कौर, अंकिता राणा, अनीता भट्ट, सहित महाविद्यालय के अधिकांश विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार।
दर्जाधारी राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचे वीरेंद्र सेमवाल, कहा स्थानीय शिल्पकारों को देंगे रोजगार। 05-04-2025 09:10 PM

टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...