Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

हंस फाउंडेशन की मदद से भिलंग घाटी को एंबुलेंस का‌ तौहफा।

15-12-2021 10:44 PM

घनसाली, टिहरी:

    समाज के हर वर्ग और क्षेत्र में समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध द हंस फाउंडेशन ने वर्षों से संघर्षरत सीमांत भिलंग पट्टी के लोगों को एक एम्बुलेंस सेवा को तोहफा दिया है। टिहरी जनपद में हंस फाउंडेशन के संयोजक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बर्त्वाल पूरे जनपद में हंस फाउंडेशन की मदद से लोगों को तरह तरह की मदद उपलब्ध कराते हैं, वहीं आज भिलंग घाटी के लिए एक एंबुलेंस भी जनता को समर्पित करा दी। एंबुलेंस को लोकार्पण घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने किया।

    वहीं एंबुलेंस का लोकार्पण करते वक्त क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि हमने जिस तरह से इन 5 वर्षों में घनसाली विधानसभा के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया है आज इसी का नतीजा है कि हम अस्वस्थ मरीजों के लिए हर गांव तक एंबुलेंस पहुंचा सकते हैं। विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा कि एंबुलेंस पहले भी चलती थी लेकिन उन एंबुलेंसों को ग्रामीणों से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं था, क्योंकि घनसाली विधानसभा के अधिकांश गांव सड़क विहीन थे। एंबुलेंस का लोकार्पण के अवसर पर द हंस फाउंडेशन के संयोजक केदार बर्त्वाल ने कहा कि भोले जी महाराज और माता मंगला के आशीर्वाद से द हंस फाउंडेशन ने टिहरी जनपद में अनेकों जनकार्य किए हैं कोविड में लोगो को राशन किट से लेकर मास्क सेनिटाइजर आदि बांटे। जबकि बुजुर्गों को छाते और छड़ी बांटने की काम भी किया है। जबकि विगत वर्षों से गरीब असहाय कन्याओं के विवाह में भी द हंस फाउंडेशन ने अपना हाथ आगे बढाया और गरीब कन्याओं के विवाह में अपना सहयोग किया। इस अवसर पर आनंद बिष्ट,कमलेश्वर कंसवाल,धनपाल राणा, रुकमलाल राही, मदन राणा, विजय उनियाल, प्रेमलाल त्रिकोटिया, मोहर सिंह रावत,शिव रौतेला,जसवीर सिंह आज लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन।
बिजनेस उत्तरायणी द्वारा एजुकेशनल एक्सीलेंस समिट का आयोजन। 29-09-2024 09:49 PM

हिमालय रिसोर्सेस एनहैंसमेंट सोसाइटी व बिज़नेस उत्तरायणी द्वारा दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में शनिवार को एजुकेशनल एक्सीलेंस सम्मिट और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मे...