ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
घनसाली, टिहरी गढ़वाल:
देश से ग़रीबी मिटाने के लिए तमाम सरकारें और सामाजिक संगठन वर्षों से लगे है, वहीं अब असहाय और विधवा महिलाओं को समाज में समानता लाने और मूलभूत असुविधाओं की पूर्ति के लिए महिला शक्ति संस्था ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है। विकास खंड भिलंगना के घनसाली में आज महिला शक्ति संस्था की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश से लेकर जिला और विकास खंड स्तर के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।वहीं महिला शक्ति संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सजवाण ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमे गुलाब जयसवाल और अनीता सिंह के नेतृत्व में असहाय और विधवा महिलाओं को उनकी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ने का प्रयत्न किया जाएगा। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सजवाण ने कहा कि भिलंगना विकास खंड प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में गिना जाता है, जहां पर जहां पर सरकार और सरकारी सिस्टम पहुंचने में वर्षों लगा देते हैं, आज भी भिलंगना विकास खंड की कही विधवा महिलाओं को सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ नहीं मिल पाता है, जबकि कही महिलाओं को बिजली पानी के बिलों को भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जिस कारण गुलाब जयसवाल और अनीता सिंह के राष्ट्रीय नेतृत्व ने फैसला लिया है कि सर्वप्रथम निम्नलिखित छः बिंदुओं पर जोर दिया जाएगा
1- विधवा, विकलांग और असहाय महिलाओं को पेंशन से जोड़ा जाएगा।
2- बिजली के बिल माफ किए जाएंगे।
3- पानी के बिलों को माफ किया जाएगा
4- सरकारी बसों और ट्रेनों में यात्र निःशुल्क की व्यवस्था होगी
5- असहाय लोगों को आवास की व्यवस्था की जाएगी
6- 22 साल तक के दो बच्चों की पढ़ाई का खर्चा महिला शक्ति उठायेगी
वहीं इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सजवाण, जिला संपर्क प्रमुख नत्थी सिंह रावत, ब्लाक चैयरमेन गीता रतूड़ी, पोड़ी जनपद के मीडिया प्रभारी पंकज भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष मदन राणा, ब्लाक महासचिव रुकम लाल राही, ब्लाक संपर्क प्रमुख चंदन रावत, युवा उपाध्यक्ष गजेंद्र राणा, विनोद रावत, राजेश मिश्रवाण आदि तमाम ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष और अध्यक्षा मौजूद रहे ।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...