ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
थौलधार, टिहरी गढ़वाल:
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों को भी दिए जाने की मांग की।
विकासखंड थौलधार की बीडीसी बैठक का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल और दर्जा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्रीमती सोना सजवाण ने दीप प्रज्वलित कर किया। ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने मुख्य अतिथि को सॉल भेंट कर स्वागत किया। लगभग दो वर्ष बाद हो रही बीडीसी बैठक को लेकर जनप्रतिनिधियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। गौरतलब है की प्रधान संगठन ने विशेष कर इस बीडीसी को लेकर कल एक बैठक भी आयोजित की थी। बैठक में ग्राम पंचायत मंजखेत के प्रधान रविंद्र राणा ने 50 छात्र संख्या वाले एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटी महरुकी में दो अतिरिक्त शिक्षकों की तैनाती और राजकीय प्राथमिक विद्यालय थिराणी,क्यारी नगुन, कंडारगांव और रत्नों के क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों के पुनर्निर्माण गरीब परिवारों के राशन कार्ड काटे जाने का मुद्दा उठाया,और कहा की विभाग ने मनमानी कर गरीब परिवारों के राशन कार्ड काट दिए हैं जिससे ऐसे गरीब परिवारों के घर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।और विद्युत विभाग को दो वर्ष पूर्व की गई शिकायत का अभी तक संज्ञान न लेने का मुद्दा उठाया और कहा की खंड और जिले के अधिकारी जनप्रतिनिधियों की शिकायतों और पत्रों का जवाब तक देना उचित नहीं समझते।
बेरगणी के प्रधान संदीप रावत ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में दिए जाने के लिए शीघ्र सर्वे किए जाने की मांग की। रत्नों के प्रधान गब्बर सिंह नेगी ने पीएमजीएसवाई विभाग की सड़क पेंटिंग में लापरवाही का मुद्दा उठाया। खमोली के प्रधान ओमप्रकाश बधानी ने जल जीवन मिशन की खामियों को दूर करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य बंश्युल जयवीर रावत ने पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही का मुद्दा उठाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ललिता देवी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोन के विद्यालय भवन के पुनर्निर्माण की मांग की। ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कहा की अधिकारी प्राथमिकता कब्साथ समस्याओं का समाधान करें, पूर्व की कार्यवाही पर समाधान नहीं होने पर अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी व्यक्त की। पूरी बैठक में अधिकांश शिक्षा,विद्युत विभाग, मनरेगा कार्यों में मैटेरियल पेमेंट में देरी, भूमि सुधार कार्यों से पक्की सुरक्षा दीवार कार्यों को हटाने,खाद्य आपूर्ति विभाग, बालविकास,उद्यान विभाग,पशुपालन विभाग, तहसील में ऑनलाइन खतौनी न मिलने शिकायत आदि मुद्दे छाए रहे। अध्यक्ष रविंद्र राणा ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा विकासखंड थौलधार के लिए कोई घोषणा न किए जाने पर कहा कि या हमारे विकास खंड के पिछड़ेपन को दर्शाता है। प्रधान संगठन थौलधार ने विकास कार्यों को कराने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, सीडीओ नमामि बंसल, डीडीओ सुनील कुमार,ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत,विनोद कोहली, भरत बुटोला,रजनीश कुमार, डीपीआरओ वीएस सोमनाल, खंड विकास अधिकारी डीपी थपलियाल, एडीओ पंचायत प्रताप सिंह चौहान सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...