ताजा खबरें (Latest News)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...


प्रतापनगर, टिहरी गढ़वाल:
प्रताप नगर विधानसभा से युवा बीजेपी नेता पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, रोशन रांगड़ के युवा सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में जुटी युवाओं की भीड़ ने प्रतापनगर बीजेपी में खलबली मचा दी है। रोशन रागड़ ने कहा कि यदि टिकट परिवर्तन होता है तो वह पार्टी के साथ खड़े रहेंगे और यदि टिकट परिवर्तन नहीं होता है तो वे जनता के बीच जाएंगे और चुनाव लड़ेंगे। रोशन रागड़ ने आयोजित की युवा सम्मेलन रेली सैकड़ों युवाओं की जुटी भीड़। पहले से सुनियोजित कार्यक्रम के तहत आज 29 दिसंबर 2021 को प्रतापनगर के प्रसिद्ध धाम ओणेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोशन रांगड़ के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जुटी युवाओं की भीड़ रोशन रांगड़ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रतापनगर में टिकट परिवर्तन नहीं हुआ तो वह उन्ही युवाओं के सहयोग से गांव गांव जाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे और यदि भारतीय जनता पार्टी टिकट परिवर्तन करती है तो वह भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और जिसको भी भारतीय जनता पार्टी टिकट देगी व उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने को तैयार हैं लेकिन यदि भारतीय जनता पार्टी ने इस समय टिकट परिवर्तन नहीं किया तो वह चुनाव लड़ेंगे और युवाओं के कहने पर युवाओं के सहयोग से गांव गांव जाकर इस 2022 के चुनावी रण में कूद जाएंगे।
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...