ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी: न्यूगांव गाजणा से जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी होने के बाद प्रियंका रावत निरन्तर गांव- गांव में जनसम्पर्क कर जनता के बीच पहुँच रही है। आज कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुमारकोट, ठाण्डी, जालंग एवं कमद में उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रियंका रावत ने जनता के बीच पहुँचकर सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा – यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि आप सभी की मेहनत और विश्वास की जीत है। मैं सदैव आपकी सेवा में उपस्थित रहूँगी।
गाँव-गाँव धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम के तैहत उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने भावुक होकर कहा कि अक्सर नेता जीतने के बाद जनता के बीच दिखाई नहीं देते, केवल चुनाव के समय ही नज़र आते हैं। लेकिन प्रियंका रावत लगातार जनता के बीच शिरकत कर रही हैं
गाँव के बुजुर्गों, माताओं ने उन्हें आशीर्वाद दिया, युवाओं ने अपनी आकांक्षाएँ साझा कीं और महिलाओं ने विकास के मुद्दों को सामने रखा। जनता में यह संदेश गया कि प्रियंका रावत केवल नाम की जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि सेवा और विकास की सच्ची भावना से जनता के बीच काम कर रही हैं।
इस दौरान लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मांगसिरी देवी (ग्राम प्रधान ठाण्डी), सरिता राणा (ज्येष्ठ प्रमुख डुण्डा) भरत चौहान (ग्राम प्रधान कमद) आरती नेगी (क्षे• पं• सदस्य कमद) एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...