Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

New tehri: बीजेपी का महा जन-संपर्क अभियान, टिहरी पहुंचे नितिन पटेल।

04-06-2023 08:30 PM

नई टिहरी:- 

    नई टिहरी में गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के साथ-साथ टिहरी और उत्तरकाशी विधानसभा के सभी भाजपा विधायक एक मंच पर दिखे और एक प्रेस महा जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की और कई योजनाओं के बारे में बताया जिससे जनता को लाभ मिल रहा है वही  गुजरात के पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के 9 साल में जो कार्य किए हैं वह प्रशंसनीय कार्य हैं और ऐसा कार्य आज तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के हर व्यक्ति के बारे में सोचा है चाहे वह किसान हो या मजदूरों या कोई भी व्यवसाय करता हो उन सब की समस्याओं का निराकरण करने के लिए अच्छे से अच्छा इन नो सालों में जो काम किया है बहुत बड़ी मात्रा में अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को लाभ मिला है,  हमारे भारत के हर नागरिक को योजनाओं का लाभ लोगों को मिले चाहे वह आवास योजना हो सबको अपना पक्का घर मिले यह भी जरूरी है हमारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार होना जरूरी है ताकि लोगों को लाभ मिल सके।

    भारत का मान सम्मान मोदी  के नेतृत्व में देश विदेशों तक फैला है और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में माफियाओं व आतंकवाद मिटाने के लिए जो काम किया है वह सराहनीय काम है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश की महिलाएं लड़कियां सब सुरक्षित है पहले अराजकता का माहौल , गुंडाराज था जिसका खात्मा भाजपा राज में हुआ है उत्तराखंड में  मुख्यमंत्री और विधायकों और सांसद ने जो काम किए हैं वह लोगों तक पहुंचाने का यह बहुत बड़ा माध्यम है जो यह सफल कार्यक्रम हमने किया है।

    कांग्रेस के बारे में कहा कि कांग्रेस एक भी ऐसा कार्य गिरा दें जो  वादा पूरा किया और हमने जो वादा किया था वह पुरा किया है, भाजपा ने घोषणा पत्र के माध्यम से हमने शत प्रतिशत वादा पूरा निभाया है और काम किया है। कांग्रेस ने आजादी से ही राजकाज शुरू किया लेकिन वहां असफल रहे उनके द्वारा कोई भी सफल कार्य नहीं किया गया जिस कारण आज हमें ज्यादा मेहनत से काम करना पड़ रहा है और मोदी जी ने 9 सालों में यह काम करके दिखाया है जो कॉंग्रेस आजादी से अब तक नहीं कर सकी।

    दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठी महिला पहलवानों के बारे में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है जिसमें पोक्सो की गंभीर चार्ज लगाए गए हैं उन मामलो पर एविडेंस भी होना चाहिए जिसकी जांच पुलिस कर रही है और भाजपा पार्टी किसी को भी बचाने का काम नहीं कर रही है और भाजपा महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी है भारत के प्रत्येक नागरिक का सम्मान भाजपा पार्टी करती है।

    राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा कि राहुल गांधी के बोल का अब कोई महत्व नहीं रहा है इसलिए लोगों के सामने दिखने के लिए कुछ ना कुछ तो बोलना होगा राहुल गांधी प्रदेश यानी विदेश जाकर और वहां पर जो कांग्रेस विचारधारा के जो लोग हैं उनके साथ मिलकर वह भारत की निंदा करते हैं और देश की निंदा बाहर जाकर करना वहां भारत के नागरिक के लिए कोई गौरव की बात नहीं है और राहुल गांधी किस मुंह से बोल रहे हैं और राहुल गांधी के परिवार ने ही भारत में सबसे ज्यादा शासन किया है अपने देश की जो भी कठिनाइयां हैं अपने देश की जो भी प्रॉब्लम है उस पर 90% जिम्मेदारी कांग्रेस की है अगर उन्होंने काम किया होता तो और हमारे देश को सुनना नहीं पड़ता और हम काम कर रहे हैं जो काम कांग्रेस ने नहीं किया उन कामों को हम कर रहे हैं और हमने भारत के मान सम्मान की जिम्मेदारी उठा ली है, साथ ही कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान कम हो गया है और राहुल को भी अपनी ही पार्टी के लोग सुनना पसंद नहीं करते हैं वह तो एक n.r.i. हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा।
धूमधाम से मनाया गया जौनसार बाबर के कुवानू में बिससु का पर्व तीर कमान चलाने की अनोखी परम्परा। 19-04-2025 10:57 PM

देहरादून:- चकराता जौनसार बाबर पहले ही अपनी लोक कलाओं के लिए विश्व विख्यात है और देवी देवताओं में भी यहां के लोग अपनी पूरी आस्था रखते हैं और अपने त्योहारों को हर्षोल्लास पूर्वक मनाते हैं,इन दिनों जनजातीय ...