Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

विश्व जल दिवस के अवसर पर अपर यमुना वन प्रभाग, बड़कोट गंगानी में जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन

22-03-2025 08:17 PM

उत्तरकाशी

साभार:- वरिष्ठ पत्रकार, ओंकार बहुगुणा: अपर यमुना वन प्रभाग, बड़कोट के अंतर्गत कुथनौर राजि स्थित गंनानी तप्त कुंड के समीप विश्व जल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं, क्षेत्रीय ग्रामीण, वन क्षेत्राधिकारी (कुथनौर/यमुनोत्री), वन कर्मी तथा फायर वाचर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ, अ0य0व0प्र0 बड़कोट, साधु लाल द्वारा की गई।

इस वर्ष विश्व जल दिवस का थीम "ग्लेशियरों का संरक्षण" रखा गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया:

1. ग्लेशियरों के संरक्षण पर जागरूकता गोष्ठी

एसडीओ श्री साधु लाल ने ग्लेशियरों के महत्व, उनके संरक्षण की आवश्यकता एवं जल संसाधनों पर उनके प्रभाव पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने सभी को ग्लेशियरों के प्रति जागरूक रहने और इनके संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।

2. जल संरक्षण एवं जल जागरूकता कार्यक्रम

इस अवसर पर जल के उचित उपयोग, जल संकट की वैश्विक चिंताओं एवं जल संरक्षण के उपायों पर विशेष चर्चा की गई। छात्राओं एवं ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराते हुए जल के सतत उपयोग हेतु प्रेरित किया गया।

3. जल संरक्षण शपथ ग्रहण समारोह

यमुना नदी के तट पर उपस्थित छात्राओं, ग्रामीणों एवं वन कर्मियों ने जल संरक्षण की शपथ ली। सभी ने संकल्प लिया कि वे जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे और समाज में जल बचाव की संस्कृति को बढ़ावा देंगे।

4. गंनानी तप्त कुंड के समीप सफाई अभियान

कार्यक्रम के अंत में गंनानी तप्त कुंड के आसपास सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 3 कुंतल कूड़ा एकत्रित कर उसका नियमानुसार निस्तारण किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से जल संरक्षण और ग्लेशियरों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...