ताजा खबरें (Latest News)

नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...





प्रतापनगर, टिहरी:-
केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड प्रतापनगर में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में लिखवार गांव प्रधान व बीजेपी नेता चंद्रशेखर पैन्यूली मुख्यअतिथि रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुषकृत किया गया। लिखवार गांव की होनहार बालिका अक्षिता पैन्यूली, दीपिका पैन्यूली पुत्री सुरेश पैन्यूली, अर्शिता पैन्यूली पुत्री आशीष पैन्यूली, ओमांश पैन्यूली पुत्र रोशन पैन्यूली को विद्यालय में पुरुस्कार दिया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मोहब इलाही ने स्कूल में हिंदी पखवाड़े व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता के बारे में बताया, कार्यक्रम का संचालन शनिदेव तिवारी ने किया, इस दौरान कृपाशंकर ठाकुर, अश्विनी, संगीता, रिशु त्यागी, मुकुल , अनूप मीणा, सूर्यप्रकाश , अनंत आदि शिक्षक मौजूद रहे।
नरेंद्रनगर:- थानाक्षेत्र नरेन्द्र नगर के गुजराडा मार्ग के पास स्कूटी वाहन UK07FF0338 हुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग घायल और एक की मौत हो गई। रविवार को घनसाली से देहरादून की और जा रही स्कूटी सवार महिलाओं ...