ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




घनसाली:-
चमियाला बाजार के समीप श्रीकोट गधेरे में बाइक से पानी ले जा रहे 30 वर्षीय युवक की बाइक पगडण्डी पर अनियंत्रित होकर गधेरे में जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे सी एच सी बेलेश्वर लाया गया जहाँ पर शव का पंचनामा भरकर पी एम किया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह चमियाला बाजार में फोटोग्राफी की दुकान चलाने वाला धनवीर सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. सूरत सिंह चमियाल सुबह पीने के पानी के लिए श्रीकोट गधेरे में प्राकृतिक स्रोत पर गया था। बोतलों में पानी भरने के बाद वह बाइक से पगडण्डी से उतर रहा था कि बाइक अनियंत्रित होकर गधेरे में जा गिरी। स्रोत पर पानी भरने गए अन्य लोगो ने उसे गधेरे से निकाल कर सी एच सी बेलेश्वर लेकर गए जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से पूरे बाजार में मातम छा गया तथा परिजन चीख पुकार कर अस्पताल पहुंचे। मृतक धनवीर अपने पीछे विधवा माँ के साथ ही पत्नी व चार साल के बेटे को छोड़ गया। जबकि उसकी पत्नी अभी प्रैग्नेंट है। सी एच सी प्रभारी डॉ श्याम विजय ने बताया कि युवक की छाती पर गंभीर चोट आई है जिससे आंतरिक जख्म होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पी एम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...