Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

पौड़ी गढ़वाल के यूट्यूबर अंकित रावत बने नेपाल के दामाद।

18-10-2024 08:28 AM

 रिपोर्ट -नवीन नेगी 

पौडी गढ़वाल- इन दिनों पौडी गढ़वाल के पहाड़ी ब्लॉगर OHO PHADAI अंकित रावत की नेपाल  से हुई शादी सुखिर्यों में बनी हुई है। पौड़ी गढ़वाल के यूट्यूबर अंकित रावत (OHO Pahadi ) नेपाल के दामाद बने। 

अंकित रावत ने नेपाली खलगा की मूल  बिपना से शादी कर इतिहास रचा कर उत्तराखंड व विभिन्न राज्यों के कुंवारे लड़कों के लिए विवाह के दरवाज़े भी खोले हैं ।उत्तराखंड की लड़कियाँ जो बहुत  भाव व माँग करने वालों पर तमाचा जड़ा है।

 आपको बता दें कि जुलाई2024 में अंकित व बिपना की सगाई हुई थी अब बीते 10 अक्टूबर 2024 को शादी के पवित्र बंधन में बँधे अंकित रावत की शादी की हर तरफ़ चर्चाएँ चल रही है,  सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर बधाईयों का ताँता लगा हुआ है, वहीं पौडी गढ़वाल में नेपाली बहु का ज़ोरदार स्वागत भी हुआ।

पहाड़ों के ग्रामीण इलाको मे लोग अपनी बेटियो की शादी से मना कर रहे, या फिर सरकारी नौकरी व देहरादून में अपना पक्का मकान होने की माँग कर रहे ,शायद इस शादी से बड़ी बड़ी डिमांड करने वाली लड़कियों को कुछ सीख मिलेगी ।अंकित रावत ने वाक़ई में नेपाली मूल से शादी कर युवाओं को विवाह का एक अच्छा संकेत दिया है ।


ताजा खबरें (Latest News)

Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे
Chamoli: शिक्षा का मंदिर जुनेर की भवन जर्जर हालत, दुर्घटना के आसर विभाग ने छोड़ा भगवान भरोसे 25-04-2025 11:20 PM

रिपोर्ट-नवीन नेगी नारायणबगड़ । विकासखंड प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राईमरी व जूनियर विद्यालय भवन जर्जर व जीर्णशीर्ण हो चुके का पुनर्निर्माण न होने से वहां पढ़ रहे नौनिहालों की सुरक्षा सरकार न...