ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...
घनसाली, टिहरी
संकुल कठुड हिंदाव में विश्व जैव विविधता दिवस 22 मई को शैक्षिक उन्नयन उत्सव पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता ने संकुल कठुड के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मांग मात्र 4 दिन में पूरी कर 15 विद्यालयों को DTH उपलब्ध किया समस्त शिक्षकों ने प्रमुख बसुमती घणाता का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार पत्र से अभिनन्दन व्यक्त किया, विकास खण्ड भिलंगना के अन्तर्गत संकुल कठुड हिंदाव में राजकीय प्रथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के सु चिंतन से 22 मई को विश्व जैव विवधता दिवस के सु अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय धमतोली के विशाल प्रांगण में सामूहिक शैक्षिक उन्नयन उत्सव मनाया गया,,इस अवसर पर सकूँल के समस्त विद्यालयों के छात्र छात्रओं द्वारा अपनी विशेष प्रतिभा एवं कला प्रदर्शन से जन मानस के ह्रदय में सरकारी विद्यालयों के प्रति एक उत्साह पूर्ण वातावरण सृजित किया गया,,छात्राओं ने जैव विविधता एवं शैक्षिक उनयन में अनेक कार्य्रकम जैसे स्कूल चले हम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पाण्डव नृत्य,वनों की सुरक्षा, स्थानीय पशुओं के सरक्षंण, भूली बिसरी यादों का सरक्षण,सौर मंडल एवं पृथ्वी की वेदना , औषधीय पेड़ पौधों का प्रदर्शन एवं उनके महत्व,,,हिंदी एवं अंग्रेजी में अनेक विषयों के सम्बंधों पर प्रस्तुतिकरण एवं लोक नृत्य रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, इस अवसर मुख्याअतिथि विधायक घनसाली के प्रतिनिधि आंनद बिष्ट जिला पंचायत अध्य्क्ष टिहरी प्रतिनधि एवं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता, श्रीमान खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली, हिंदाव पट्टी के प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य,गणमान्य जागरूक लोग ,,आँगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका , भोजनमाता सकूँल के समस्त विद्यालय प्रबधन समिति, आम अभिभावक उपस्थित रहे। प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महावीर धनियाल ने कहा कि विकास खण्ड भिलंगना के शिक्षक बड़ी प्रतिबद्धता से अपने कार्यों को कर रहे है विद्यालयों के भौतिक परिवेश एवं छात्रों के सर्वागीण विकास के हेतु शिक्षकों, अभिभवाकों ,विभाग जनप्रतिनिधियों, के मध्य बेहतर समन्वय होना अति आवश्यक है,,धनियाल ने सकूँल के राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालयों की मांग में माननीय विधायक से HP416 स्कैनर वाई फाई के साथ 3,in,one प्रिंटर, जिला पंचायत अध्यक्ष से 32 Inch LCD ओर माननीय प्रमुख से फिरी डिश(DTH )की मांग की गई,,इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसादद ने कहा कि छात्रों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित एवं शिक्षकों के कार्यों को सराह गया ,,उन्होंने कहा कि विकास खण्ड के अनेक छात्रों का चयन जवाहर नवोदय राजीव नवोदय हिम ज्योति,सुरेंद्र राकेश,आवासीय विद्यालय एवं NMMS परीक्षा, विद्या ज्ञान स्कूल में सैकड़ों छात्रों का चयन होना विकास खण्ड भिलंगना की महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसका श्रेय उन्होंने शिक्षकों को दिया,,,उन्होंने कहा कि शिक्षकों की न्यायोचित निजी एवं सार्वजनकि समस्याओं के निदान हेतु वे अपने स्तर से समाधान करँगे,,विधायक प्रतिनधि श्री आनन्द बिष्ट जी ने शैक्षिक उन्नयन उत्सव की बेहद प्रशंसा की गई और कहा कि जुलाई 2022 तक सकूँल के विद्यालयों में प्रिंटर उपब्ध करा दिया जायेगा,,,,सकूँल के शिक्षको में धाम सिंह पुंडीर, गोकल चंद रमोला,प्रकाश चंद रमोला,ललित मोहन दरमोला, किशोर सिंह रावत ह्रदय राम अंथवाल,महावीर धनियाल,जय प्रकाश समन्वयक विजय लाल शर्मा,राजेंद्र सिंह रावत,जयप्रकाश जुगरान,चतर सिंह चौहान, दीपिका आर्या,रजनी नेगी,डिम्पल चौहान, सुनील कुमार, लक्ष्मी मैठाणी, कमलेश्वर प्रसाद, रोशन राणा, राजेश भट्ट, पूजा कुमारी, सुधीर उनियाल, पंकज परमार,पुष्कर सिंह निजवाल, मनीष पेटवाल,विजय सिंह तनवर, कलम सिंह नेगी महेश्वरी शाह सुरजीत सिंह पंवार,,गिरीश बड़ोनी, सूरज पाल नकोटी,भूपेंद्र मालवा, मनोज कुमार,केदार सिंह राणा,,आदि
घनसाली- भिलंगना ब्लॉक के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में मंगशीर बग्वाल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।मुख्य दीपावली के ठीक एक माह बाद 30 नवंबर को टिहरी जिले के थाती कठूड़ के लोग मंगशीर की दीपवाली (बग्वाल) मनाएंगे। दीपाव...