ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

उतरकाशी:-
रिपोर्ट : सुभाष रावत - उतरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति की एक बैठक का आयोजन कनडार देवता उतरकाशी मे भगवान कनडार देवता के मंदिर नव निर्माण के 16 साल पूर्ण होने के अवसर पर हुई जिस में पूजन आरती किया गया। अजय प्रकाश बडोला अध्यक्ष मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने बताया की सन 2006 में समिति ने इस मंदिर जीर्णोद्धार का संकल्प लिया व तीन जुलाई 2008 को मंदिर की। प्राण प्रतिष्ठा की गई मंदिर जीर्णोद्धार समिति उत्तरकाशी ने आज भैरव चौक में भगवान दत्तात्रेय मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भी संकल्प लिया दत्तात्रेय मंदिर के अमेरिकन पुरी से बातचीत की गई उन्होंने कहा कि बरसात के बाद इस मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से जीर्णोद्धार के लिए जनसहयोग से कार्य किया जाएगाा बहुत समय से इस मंदिर की जीर्णोद्धार की मांग उत्तरकाशी की धर्म प्रेमी जनता कर रही है उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति उत्तरकाशी मंदिर जोरदार समिति के विक्रम नाथ ने आज कहा शिव नगरी में सभी मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य करने की आवश्यकता है जन सहयोग से मंदिरों का संरक्षण किया जाएगा आज की बैठक में जय श्री द्विवेदी गौरव डंगवाल पवन रावत अर्चना मुरारी अमेरिकन पुरी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त करें।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...