Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

सांकेतिक जल समाधि की खबर का असर, सीएम पहुंचे प्रायश्चित करने वाले ग्रामीणों के पास।

09-05-2022 05:01 AM

 

 खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर

 शनिवार 7 मई को खटीमा के सीमांत गांव मेला घाट, सिसैया, बन्धा, बलुवा, खैरानी, झाऊपरसा, बगुलिया, खिलड़िया आदि के ग्रामीणों ने 2 घंटे की सांकेतिक जल समाधि लेकर बीते विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री की हार का खुद को जिम्मेदार मानते हुए  दुख और प्रायश्चित व्यक्त किया था। साथ ही उनके कुशल नेतृत्व क्षमता पर आस्था और श्रद्धा व्यक्त किया था। जिसकी खबर मीडिया में चलते ही उस खबर से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी रविवार की देर शाम उक्त गांव के पीड़ितों और प्रायश्चित करने वालों से मिलने उनके गांव पहुंचे। जहां जल समाधि कार्यक्रम के आयोजक रामायण राम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं जलभराव, जमीन व‌ रोड सहित अन्य समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। वहीं मुख्यमंत्री धामी को अपने गांव में अचानक देखकर ग्रामीण काफी गदगद दिखे तथा लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा। वहीं मीडिया से रूबरू सीएम धामी ने बताया कि उक्त गांव के जलभराव की समस्या से निजात के लिए हर समय प्रयासरत रहा हूं आगे भी इस समस्या का स्थाई हल निकालेंगे। जल समाधि  को लेकर उन्होंने ग्रामीणों के द्वारा जताए गए अपार प्रेम और श्रद्धा पर उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की चुनाव में हार जीत लगी रहती है यह लोकतंत्र है जनता का जनादेश सर माथे पर है।  मैं इस क्षेत्र में पला बढ़ा हूं और यहीं पैदा हुआ हूं। इस क्षेत्र के लिए हमेशा काम करता रहा हूं। यह मेरी कर्म भूमि है। क्षेत्र को आगे बढ़ाने में हर संभव कोशिश करूंगा। वहीं उन्होंने बताया कि खटीमा क्षेत्र में लगभग 300 से 500 करोड़ की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। खटीमा हमारा लघु भारत है। खटीमा को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं स्थानीय ग्रामीण रामायण राम ने बताया कि सीएम साहब आज गांव में आकर सभी लोगों से मिले तथा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री जी को गांव में देखकर लोगों में काफी उत्साह और खुशी का माहौल था।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...