ताजा खबरें (Latest News)

भिलंगना ब्लॉक के फैगुल पट्टी स्पिथित पिलखेश्वर महादेव मंदिर पिलखी में एक दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हो गया।भिलंगना प्रखंड में बैशाख माह में लगने वाले मेलों में सोमवार एक गते बैशाख रघुनाथ मंदिर घुत्तू से मे...


साभार:- वरिष्ठ पत्रकार ओंकार बहुगुणा
भारतीय सेना तथा उत्तराखंड सरकार एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘सूर्य देवभूमि चैलेंज’ एक अनूठा अल्ट्रा-एंड्योरेंस इवेंट है, जो मानव धैर्य और हिमालय की महिमा को एक साथ जोड़ता है। इस त्रिदिवसीय ट्रायथलॉन में 150 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 77 सेना के जवान, 73 सिविलियन और 7 लीडर शामिल हैं।
यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और नागरिकों की अपराजेय भावना का एक अद्वितीय मिलन है। यह चैलेंज उत्तराखंड के ऊँचाई वाले कठिन हिमालयी क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है, जो प्रतिभागियों की शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और भावनात्मक सहनशीलता की चरम परीक्षा है।
कार्यक्रम का विवरण:
एक्सपो (17 अप्रैल 2025) – हर्षिल में प्रतिभागियों के स्वागत और ब्रीफिंग का आयोजन
पहला दिन (18 अप्रैल 2025) – नेलांग से भटवाड़ी तक 110 किलोमीटर की साइक्लिंग
दूसरा दिन (19 अप्रैल 2025) – भटवाड़ी से बूढ़ा केदार तक 37 किलोमीटर की ट्रेल रनिंग
तीसरा दिन (20 अप्रैल 2025) – घुट्टू से त्रियुगीनारायण होते हुए सोनप्रयाग तक 32 किलोमीटर ट्रेल रनिंग व 8 किलोमीटर सड़क दौड़
समापन समारोह (20 अप्रैल, सायं 6:00 बजे) – सोनप्रयाग में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, पुरस्कार वितरण और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ।
चैलेंज के प्रमुख उद्देश्य:
सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन और साहसिक खेलों को बढ़ावा देना
आर्थिक अवसरों के माध्यम से रिवर्स माइग्रेशन को प्रोत्साहन
फिटनेस और धैर्य की भावना का विकास
ईको-रिजुवेनेशन व होमस्टे योजनाओं द्वारा स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाना
उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सौंदर्य को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना
"सूर्य देवभूमि चैलेंज" भारत सरकार के वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अनुरूप है और यह आयोजन न केवल शारीरिक सामर्थ्य का परीक्षण है, बल्कि यह उत्तराखंड के सुदूर अंचलों में विकास, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का संदेश भी देता है।
भिलंगना ब्लॉक के फैगुल पट्टी स्पिथित पिलखेश्वर महादेव मंदिर पिलखी में एक दिवसीय वार्षिक मेले का समापन हो गया।भिलंगना प्रखंड में बैशाख माह में लगने वाले मेलों में सोमवार एक गते बैशाख रघुनाथ मंदिर घुत्तू से मे...