Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Ghansali news: घनसाली और चमियाला में निकाली गई झांकी, लोगों ने देखा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण।

23-01-2024 10:56 AM

टिहरी गढ़वाल:-  

    सोमवार को जहां पूरे देश भर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम रही वहीं टिहरी जनपद के घनसाली में भी जगह जगह झांकिया निकाल कर लोगो ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया। घनसाली बाजार में क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह और व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल की मौजूदगी में स्थानीय लोगों ने बाजार से सरस्वती शिशु मंदिर तक झांकी निकाली और सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को अयोध्या में आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का का सीधा प्रसारण दिखाया गया और कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया। 

    कार्यक्रम मौजूद रहे विधायक शक्ति लाल शाह ने कहा आज पांच सो वर्षों बाद पुनः राम राज्य की स्थापना हुई है, वहीं उन्होंने कहा कि अब भारत की पहचान अयोध्या और श्रीराम से होगी , वहीं उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि हमारा एक नारा हुआ करता था कि राम लला हम आयेंगे मंदिर वहीं बनाएंगे जो आज सच साबित हो गया है।  वहीं उन्होंने कहा कि आज पूरा देश उत्सव मना रहा है और मैने खुद अपने घर के पास राजराजेश्वरी मंदिर में पांच ब्रह्मणों पूजा अर्चना के लिए आहूत किया है। वहीं उन्होंने कहा कि एक छोटा सा कार्यकर्ता जब भी आज जश्न में डूबा है। 

    इस अवसर पर आरएसएस के खंड कार्यवाह रतूड़ी जी, प्रचारक देवराज जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल,कुशाल रावत, अनिल चौहान, सतीश बधानी, विक्रम असवाल, राजेन्द्र चौहान, रुकम लाल राही, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा, मदनमोहन बसलियाल, शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के तमाम शिक्षक, छात्र छात्राएं और स्थानीय जनता मौजूद रही। 

    वहीं दूसरी और चमियाला व्यापार मंडल मुख्य बाजार से बेलेश्वर मंदिर तक भव्या झांकी निकाली गई और जय श्री राम का उदघोष किया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध उद्योगपति विजय भट्ट, मुकेश पंवार, लखन रावत, संजय पंवार, अमर सेमवाल, आदि सेकंडों लोग मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस।
Ghansali Tehri: गनगर गांव में आसमान से गिरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। 29-09-2024 02:33 PM

पंकज भट्टघनसाली: टिहरी जनपद के गनगर गांव में आसमान से एक गुब्बारे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस गिरा जिससे ग्रामीणों में कुछ देर तक सनसनी मच गई जिसकी सूचना भाजपा नेता प्रशांत जोशी प्रबंधक बालगंगा महाविद्या...