ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


लक्ष्मण बिष्ट, टनकपुर:-
टनकपुर के जौलजीबी निर्माणाधीन सड़क में क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते सीम के पास अचानक भयंकर भूस्खलन से पूरा पहाड़ भरभरा कर रोड में जा गिरा गनीमत रही उस समय सड़क में कोई भी नहीं था अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था मालूम हो यह सड़क टनकपुर से जौलजीबी तक बन रही है। पहाड़ गिरने के इस भयंकर नजारे को को उस क्षेत्र के रहने वाले ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद किया वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस प्रकार से पूरा पहाड़ भरभरा कर नीचे बह रही महाकाली नदी में समा गया दृश्य काफी डरावना है मात्र 30 सेकंड में पूरा पहाड़ पर भरभरा कर नीचे आ गया वही क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से कई सड़कें बंद हैं प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में रहने अनावश्यक यात्रा न करने की अपील करी है।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...