ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...


देवप्रयाग, टिहरी, चमोली
रविवार सुबह करीब 6:30 पर एक इग्निस कार No up15DL 1061 जो मेरठ से चमोली जा रही थी तोता घाटी के पास सड़क से नीचे गिर गई है जिसमें कुल 5 व्यक्ति बैठे थे ,जिनमें
1- कु० पिंकी पुत्री त्रिलोक सिंह राणा उम्र 25 वर्ष
2- प्रताप सिंह पुत्र देव सिंह उम्र 42 वर्ष
3- भागीरथी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 37 वर्ष
4-विजय पुत्र प्रताप सिंह उम्र 14 वर्ष
5- मंजू पुत्री प्रताप सिंह उम्र 11 वर्ष निवासी गण ग्राम बाण चौकी लोहाजंग थाना थराली की मृत्यु हो गई है आपको बता कुमारी पिंकी की 12 तारीख को शादी थी शादी की खरीददारी कर वापस अपने गांव जा रहे थे कार गंगा के तट तक पहुंची हुई है । महिला के शव को सड़क पर निकाल दिया गया है तथा अन्य चार को राफ्ट की मदद से कौड़ियाला तक पहुंचाया ।
घनसाली (टिहरी गढ़वाल):- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर घनसाली विधानसभा के बालगंगा मंडल और बूढ़ा केदार म...