Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: राधा कृष्ण आश्रम श्रीकोट चमियाला में वैष्णव पद्यति से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन।

06-05-2024 05:23 PM

घनसाली- राधा कृष्ण आश्रम श्रीकोट चमियाला में वैष्णव पद्यति से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसमे श्रीमद्भगवत के कथा व्यास अरबिंद शास्त्री द्वारा श्रद्धालुओ को श्रीमक़दभगवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असम तौर पर भागवत कथा कराने का उद्देश्य पित्रो की मुक्ति व उनके मोक्ष प्राप्ति के लिए कराया जाता है।लेकिन वैष्णव पद्यति से कथा का उद्देश्य मात्र मानव कल्याण व ज्ञान प्राप्ति के लिए होता है।जिसजे तहत व्यक्ति ईश्वरीय ज्ञान के द्वारा अपना उद्धार कर सके। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत के रूप में साक्षात कृष्ण व राधा का भजन कीर्तन व सत्संग करके ईश्वर के प्रति समर्पण की भावना जागृत कर मोक्ष की प्राप्ति की जा सकती है।कार्यक्रम में वृंदावन से आये गोविंद प्रभु, हरिद्वार के मायाराम प्रभु ने हरेकृष्ण मंत्र का महत्व बताते हुए भक्तों से इसका जाप करने की सलाह दी।राधाकृष्ण आश्रम समिति के अध्यक्ष धर्माधिकारी वीरेंद्रदत्त सेमवाल ने कहा कि क्षेत्र में राधाकृष्ण के एकमात्र मंदिर में लोगो की अटूट श्रद्धा है।जंहा पर आकर वे भजन,कीर्तन व सत्संग का आनंद लेते है।उन्होंने कहा कि भौतिकता के इस दौर में ईश्वर का भजन कर व्यक्ति अपना उद्धार कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंने आश्रम के लिए निःशुल्क भूमि दान देने के लिए श्रीकोट निवासी हरिभजन रावत व उनकी धर्मपत्नी रुकमणी देवी का आभार जताया।कथा आयोजन में आश्रम से संचालक राजाराम प्रभु,धर्म सिंह बिष्ट,वीरेंद्र सिंह नेगी,हरिभजन सिंह रावत,बचन सिंह बिष्ट आदि ने सहयोग दे रहे है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित
Tehri: जल्द होगा घनसाली आपदा पीड़ितों का विस्थापन- डीएम मयूर दीक्षित 28-09-2024 07:14 PM

नई टिहरी पंकज भट्ट- विगत जुलाई अगस्त में भिलंगना ब्लॉक के तमाम क्षेत्रों में आई भीषण आपदा से प्रभावित हुए तिनगढ़, जखन्याली व घुत्तू भिलंग और बडियार कुडा के ग्रामीणों का जल्द विस्थापन हो जाएगा।डीएम मयूर दीक्ष...