Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: अनिल बलूनी ने किया देवप्रयाग विधानसभा में जनसंपर्क, कहा अन्य पार्टियों को ना दें वोट, बीजेपी जीत रही पांचों सीट।

07-04-2024 07:38 PM

देवप्रयाग 

उत्तराखंड की सबसे चर्चित लोकसभा सीट गढ़वाल लोकसभा पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के प्रत्याशी अपना दमखम दिखा रहे हैं, वहीं रविवार को बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने गढ़वाल लोकसभा सीट के टिहरी जनपद स्थित देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में श्रीनगर से लोस्तु, बडियारगढ़, घंटाकर्ण मंदिर , तेगड़ बजार, सेंद्री, नैनी सैण, कीर्तिनगर, पैन्यूला बैंड, डांग मौलाना, खोल कड़ाकोट, डांगचौंरा, दुगड्डा, मलेथा, हिसारियाखाल , रणसोली, रोड़धार, पौड़ीखाल, पंचूर, जामणी खाल, हिंडोलाखाल, आमणी, मेहड़जाली व देवप्रयाग आदि तमाम क्षेत्रों में जनसंपर्क और भ्रमण कर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । 

वहीं बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है और जनता की एक-एक वोट सीधा मोदी जी तक जाएगी, वहीं उन्होंने जनसंपर्क करते हुए कहा कि उत्तराखंड से पांचों सीटें मोदी जी झोली में जा रही है इसलिए कांग्रेस व अन्य लोगों को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। 

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी, विधानसभा प्रभारी चंद्रकिशोर मैठाणी, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महिला मोर्चा के तमाम अध्यक्ष जिला अनु मोर्चा मंत्री सविता शाह व पदाधिकारियों सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव।
कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया प्रवेश उत्सव। 21-04-2025 06:36 PM

संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी पी एम श्री राजकीय आदर्श कीर्ति इण्टर कालेज उत्तरकाशी में विभागीय निर्देश के अनुपालन में विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा जे.पी.काला, विकास...