ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...




घनसाली
पंकज भट्ट - पर्यावरण एवम सतत विकास हेतु अस्कोट- आराकोट पदयात्रा अभियान दल के नवजीवन मंडल आश्रम सिलयारा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। पर्वतीय नव जीवन मंडल के सदस्य उम्मेद सिंह चौहान ने बताया कि 35 सदस्यीय दल का नेतृत्व पद्मश्री शेखर पाठक द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 25 मई से कुमाऊँ मंडल के अस्कोट से शुरू हुई यात्रा का उद्देश्य उत्तराखंड के पर्यावरण एवम सतत विकास के लिए पलायन पर रोक लगाने,अपने गांवों,लोगों, नदियों, तालों व शिखरों के साथ ही जल,जंगल जमीन से जुड़ने का लोगो से आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान दल बालगंगा घाटी के बूढाकेदार पहुंचेगा ।जंहा से मेड- मारवाड़ी- कामद होते हुए 27 जून को उत्तरकाशी पहुंचेगी। तथा 8 जुलाई को आराकोट में यात्रा का समापन होगा।यात्री दल में प्रो गिरजा पांडेय, उमेश पंत, जगदीप रावत, प्रकाश उपाध्याय, शुभम भट्ट, हिमांशु विश्वकर्मा, नीलम, मुकेश, नीरज, अरुण कुकसाल, अखिल मैत्री शामिल हैं।
टिहरी गढ़वाल:- हाल ही में सोशल मीडिया पर चंबा टिहरी क्षेत्र को लेकर एक्सपायरी दवाइयों से संबंधित कुछ खबरें वायरल की जा रही हैं। फेसबुक पर प्रसारित इन खबरों में दावा किया गया कि सरकारी अस्पतालों में एक्सप...