Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी:- विश्वस्तरीय कवि सम्मेलन "बुलंदी" में प्रतिभा करेंगे बेलीराम कनस्वाल।

09-01-2024 04:23 PM

घनसाली, टिहरी:- 

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर उत्तराखंड द्वारा एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति पंजीकृत (अंतरराष्ट्रीय) द्वारा विगत दो वर्षों से विश्व कीर्तिमान बनाने के बाद इस बहु प्रतिष्ठित श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी समिति के द्वारा एक काव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसको हावार्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।

यह आयोजन 10 जनवरी से प्रारंभ होकर 16 जनवरी तक चलेगा जिसका प्रसारण अनेकानेक यूट्यूब चैनलों सहित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा-न्यूजीलैंड आदि  विभिन्न देशों के चैनलों पर भी किया जाएगा।

 इस कार्यक्रम में काव्य पाठ करने हेतु उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल के कवि एवं साहित्यकार बेलीराम कनस्वाल को भी आमंत्रित किया गया है।

 इस आमंत्रण के लिए कवि बेलीराम कनस्वाल एवं अनेकों साहित्यकारों ने बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर उत्तराखंड के संरक्षक आदरणीय पंकज प्रकाश जी एवं संस्थापक विवेक बदल बाजपुरी जी का हृदय तल से आभार व्यक्त किया है।

ज्ञातव्य हो कि बेलीराम कनस्वाल घनसाली टिहरी गढ़वाल के ग्राम भेट्टी,ग्यारह गांव के निवासी हैं एवं विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मंचों के अलावा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में भी कवि सम्मेलनों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतिभा कर चुके हैं ।

बेलीराम कनस्वाल हिंदी के अलावा गढ़वाली में भी कविताएं लिखते हैं एवं इनका एक गढवाली, काव्य संग्रह "पैलि कु जमानु" के अलावा हिंदी में दर्जनों साझा संग्रह भी प्रकाशित हो चुके हैं।

 बेलीराम कनस्वाल ने अब तक हिंदी और गढ़वाली में 2000 से अधिक रचनाएं  की हैं, तथा 70 से अधिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय साहित्यिक मंचों से जुड़कर सैकड़ो सम्मान पत्रों एवं प्रशस्ति पत्रों से सम्मानित हो चुके हैं।  

इसके अलावा साहित्य वसुधा बिहार  द्वारा आयोजित बहुतचर्चित हिंदी दिवस राष्ट्रीय प्रतियोगिता- 2020 भी अपने नाम कर कर चुके हैं।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए।
Ghansali: ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन, उपकरण व प्रमाण पत्र वितरित किए। 21-11-2024 06:36 PM

घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...