ताजा खबरें (Latest News)

मतदाता शपथ भी दिलाई गई व गुरूगुकुलम के छात्रों ने लोगों से सभी निर्वाचनों में मतदान करने की अपील की।संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी लोकतन्त्र में भागीदारी निभाएं व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विषय पर स्...





घनसाली-
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल आज टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा स्थित चमियाला नगर में पहुंचे जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं के जोरदार स्वागत किया गया, वहीं क्षेत्र भ्रमण और जनता मिलन के साथ साथ कर्नल कोठियाल ने प्रदेश और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष मालचंद बिष्ट, मंडल मंत्री कमल पंवार, कैप्टन रमेश कैंतुरा, कैप्टन बलवीर सिंह रावत, हवालदार अजय पैन्यूली, रणजीत सिंह नेगी, जोत सिंह रावत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
मतदाता शपथ भी दिलाई गई व गुरूगुकुलम के छात्रों ने लोगों से सभी निर्वाचनों में मतदान करने की अपील की।संजय रतूड़ी- उत्तरकाशी लोकतन्त्र में भागीदारी निभाएं व अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें विषय पर स्...