ताजा खबरें (Latest News)

पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...

नई टिहरी
उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला संपूर्ण प्रदेशभर में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया, प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित लोकपर्व हरेला के अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, स्वामी रामतीर्थ परिसर, बादशाहीथौल टिहरी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गीताली पडियार, डॉ. आराधना बंधानी, डॉ. सुनील दत्त, सगुफ्ता, सृष्टि, कार्तिक, हीना आदि सम्मिलित रहे। पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए संकाय सदस्यों और छात्र-छात्राओं द्वारा नए लगाए गए पौधों के पोषण और संवर्धन की निगरानी करने के लिए एक समर्पित प्रतिज्ञा ली गई।
पौखाल के पास स्यालकुंड में हुआ हादसा, घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर भेजा गयाघनसाली: उड़ीसा के यात्रियों की बस टिहरी-श्रीनगर हाईवे पर पौखाल के पास स्यालकुंड में सड़क से लुढ़क कर नीचे एक मकान पर जा गिरी। जिसस...