ताजा खबरें (Latest News)
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...
टिहरी: वन विभाग टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम) नई विहरी के धारकोट डैम रेंज टिपरी के ग्राम व वन पंचायत कोटी त्यूसा पो अंजनीसेण पंचायती भवन समय 1.1M बजे को वन सरपंच दीपक नौटियाल की अध्यक्षता में एवं उक्त ग्रामवासियों सियों की उपस्थिति में वन विभाग टिहरी डैम वन प्रभाग प्रथम) नई विहरी के धारकोट डैम रेंज टिपरी से ओमप्रकाश शाह (वन क्षेत्राधिकारी) के निर्देशों के अनुपालन में गम्भीर सिंह बिष्ट (वन बीट अधिकारी चन्द्रभागा उत्तरी कीट के डारा (वनाग्नि सुरक्षा गोधी का अभिजित किया गया है। जिसमें भी सम्मानित उक्त ग्रामवासियों को वनाईन सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देकर निम्न बिन्दुओं पर जागरुकता किया गया है।
जिसमें आगामी ग्रीष्मकालीन - 15 फरवरी से 15 जून तक फायर सीजन प्रारम्भ है जिसके मध्य नजर रखते हुए ग्रामवासियों को सावधानियां बरतने का आह्वान किया गया। ग्रामवासियों से यह अपील की गई है की सिविल वन क्षेत्र या आरक्षित वन क्षेत्रों के समीप स्वती में आई-केंडला जलायें जिससे को शक छोटी सी चिन्कारी पूरे जंगल वन्य जीव जन्तुओं को भस्म कर राख कर देती है। यदि आहे जलाना जरूरी होतो अपने सामने ही पूर्ण रूप से बुझाकर ही घर की जाये।
उन्त ग्रामवासियों से यह अपील की गई है की यदि आहे जलाना जरूरी हो तो प्रात: 12: AM वाजे से पहले ही जलायें उसके वाद ना तेज हवा होने के कारण आग के उड़कर जंगलों की ओर जाती जंगल जलायें दोपहर बाद तोहे जिससे को पूर में आग लगने से जीव जन्तु राख हो जाते है।
इस दौरान सुरेश तिवारी, रामस्वरूप, मदनमोहन, सुरेश प्रसाद, सोहन लाल आदि तमाम लोग मौजूद रहे
।
टिहरी:- प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में पानी की कमी नहीं होगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अनुरोध पर 14 जनवरी के बाद टिहरी बांध की झील से गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। इसके लिए टीए...