ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
लम्बगांव, टिहरी:-
फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव टिहरी गढ़वाल मैं देवभूमि उद्यमिता योजना के 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सातवें दिन "उद्यमियों की केस स्टडी सफल आदमी से परिचर्चा व्यवसाय योजना तैयार करना" विषय पर पर्यावरण संरक्षक एवं भूगोल वक्ता डॉ भरत सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमी बनने वाले छात्र- छात्राओं को कृषि, बागवानी के क्षेत्र में उपयोग की जा रही नवीन तकनीक एवं प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए रिस्क लेना जरूरी है। जितना संघर्ष होगा सफलता उतरे बड़ी होगी साथ उन्होंने प्रताप नगर क्षेत्र में स्वरोजगार कर रहे सफल उद्यमियों के प्रयासों की बताया और छात्र-छात्राओं को उनसे प्रेरणा लेने के लिए मार्गदर्शन किया।
यह 21वीं सदी का भारत चुनौतियों से भरा पड़ा है और चुनौती को स्वीकार करने वाला हैँ। एक सफल उद्यमी बनेगा। इस अवसर पर EDI के मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सिंह ने उद्यमियों को जीवनशैली और कार्य पद्धति पर परिचर्चा की ओर स्टार्टअप शुरू करने के लिए छात्र को प्रेरित किया| कार्यक्रम का संयोजन उद्यमिता के नोडल डॉo तरुण मोहन ने किया और बिज़नेस मोलेक्युलर मॉडल के बारे मैं विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर डॉo शुभम उनियाल, डॉo विपिन शर्मा डॉo मनवीर कंडारी, डॉo प्रियंका, डॉ o अजीत राणा आदि और समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...