ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
घनसाली: राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय कंमाद थौलधार में 22 वीं जनपदीय एथलेटिक्स क्रीडा प्रतियोगिता में विकासखंड भिलगना ने 168 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रा सुमन ने चैंपियनसिप प्राप्त की है।
जनपद स्तरीय आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भिलंगना के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। शिक्षाजगत व क्षेत्र के लोगो ने बच्चों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। शिक्षकों ने बच्चों के इस प्रदर्शन का उन्हें व खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा ब्लॉक खेल समन्वयक तथा संपूर्ण विकासखंड भिलगना के व्यायाम शिक्षको को दिया है। कंमाद में शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की गई प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज मेगाधार की छात्रा कुमारी सुमन ने चैंपियनशिप प्राप्त की है ।इस जीत पर राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत उपाध्यक्ष डॉ संजय गोसाई मंत्री दाताराम पुरवाल व्यायाम शिक्षक कमलेश्वर नौटियाल रामकृष्ण तिवारी बिपिन रावत जसपाल मियां उपेंद्र मैठाणी, रामचंद्र शाह राकेश लेखवार राहुल राठी दिनेश बिष्ट अनिल शाह शेलेन्द्र गैरोला,गोपेश्वर अंथवाल,डॉ0 नरेंद्र डंगवाल, शंकरपाल सजवाण,नागेंद्र सजवाण, विनोद लाल शाह, आदि ने खुशी व्यक्त की है ।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...