Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

टिहरी जनपद में 1 अक्टूबर से 27 नवंबर तक खेल महाकुंभ का आयोजन।

28-09-2022 04:00 AM

नई टिहरी:- 

खेल महाकुम्भ-2022 के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2022 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 20 अक्टूबर से 05 नवम्बर, 2022 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 09 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2022 तक जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

खेल महाकुम्भ के आयोजन को लेकर आज शासन स्तर से वी.सी. के माध्यम से बैठक की गई, जिसमें जनपद से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के सभी न्याय पंचायतों में 14 हजार फॉर्म वितरित किये गये हैं, प्रतियोगिता हेतु अब तक 02 हजार छः का पंजीकरण हो चुका है। चयन समिति का गठन किया जा चुका है। प्रतियोगिता स्थलों का चयन कर लिया गया है। वी.सी. के पश्चात् जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शैड्यूल के अनुसार खेल महाकुम्भ का वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ ही प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल, नगद पुरस्कार आदि सभी व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पंजीकरण का प्रतिदिन का अपडेट लेते रहे। दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 को न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुम्भ के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि को निमंत्रण पत्र आदि की व्यवस्था भी कर लंे।

जिला युवा कल्याण पंकज तिवारी ने बताया कि  खेल महाकुम्भ हेतु अण्डर 14 (08 से 14 आयु वर्ग), अण्डर 17, 21, 17-21, एवं दिव्यांगजन आयु वर्गों में खिलाडियों का पंजीकरण किया जायेगा। खिलाड़ियों के पंजीकरण प्रपत्र प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व आयोजन समिति को उपलब्ध कराये जायेंगे। अण्डर-14 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में न्याय पंचायत एवं विकासखण्ड स्तर पर कबड्डी, खो-खो बॉलीवाल, ऐथलेटिक्स (अलग-अलग मीटर दौड़) खेल विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। न्याय पंचायत स्तर से चयनित खिलाड़ी ही विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जबकि फुटबाल (बालक वर्ग) तथा बैडमिन्टन (एकल/युगल /मिक्स) बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में सीधे विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जा सकता है। इसी प्रकार कबडडी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिन्टन एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर विजेता/चयनित खिलाड़ी ही जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगें, जबकि फुटबाल (बालिका वर्ग), टेबिल टेनिस (एकल/ युगल/मिक्स) के द्वारा सीधे जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा सकता है। अण्डर-17 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में न्याय पंचायत स्तर पर कबडडी, खो-खो, बालीवाल, एथलेटिक्स (अलग-अलग मीटर दौड़) तथा विकासखण्ड स्तर पर कबडडी, खो-खो बालीबॉल, एथलेटिक्स(अलग-अलग मीटर दौड़), बैडमिन्टन, फुटबाल (बालक वर्ग) की खेल विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, ऐथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में न्याय पंचायत स्तर से चयनित खिलाड़ी ही विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग करेंगे, जबकि फुटबाल (बालक वर्ग) तथा बैडमिन्टन (एकल/युगल/मिक्स) बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिताओं में सीधे विकास खण्ड स्तर पर प्रतिभाग किया जा सकता है। इसी प्रकार कबडडी, खो-खो, वॉलीबाल, बैडमिन्टन एथलेटिक्स, फुटबाल(बालक वर्ग) की प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर विजेता/चयनित खिलाड़ी ही जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगें, जबकि फुटबाल (बालिका वर्ग), टेबिल टेनिस (एकल/युगल/मिक्स), हैन्ड बॉल, बास्केटबॉल के द्वारा सीधे जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा सकता है। अण्डर-21 (बालक/बालिका) आयु वर्ग में विकासखण्ड स्तर पर कबड्डी, फुटबॉल, बालीवॉल, एथलेटिक्स (अलग-अलग मीटर दौड़), बैडमिन्टन की खेल विधाओं में प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। कबडडी, फुटबॉल, वॉलीबाल, बैडमिन्टन एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में विकासखण्ड स्तर पर विजेता/चयनित खिलाड़ी ही जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगें, जबकि टेबिल टेनिस (एकल/युगल/मिक्स), हैन्ड बॉल, बास्केटबॉल के द्वारा सीधे जनपद स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जा सकता है। आयु वर्ग 17 से 21 पैन्टाथलान प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर बालक/बालिका वर्ग में (अलग-अलग मीटर दौड़) प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाना है। सभी आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं हेतु आयु की गणना दिनांक 31 मार्च, 2023 के आधार पर की जायेगी। पंजीकरण करने वाले खिलाड़ी केवल एक ही आयु वर्ग हेतु अपना पंजीकरण करवायेंगे। निम्न आयु वर्ग के प्रतिभागी उच्च आयु वर्ग में प्रतिभाग कर सकते है जबकि उच्च आयु वर्ग के प्रतिभागी निम्न आयु वर्ग में प्रतिभाग नहीं कर सकते, किन्तु प्रतिभागी एक ही आयु वर्ग में प्रतिभाग करेगा।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के.ढौंडियाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


ताजा खबरें (Latest News)

सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी।
सीएम धामी ने सौंपे विभागीय दायित्व, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी। 03-04-2025 08:10 AM

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जनहित में विभिन्न महानुभावों को महत्वपूर्ण विभागीय दायित्व सौंपे हैं। इन दायित्वों के माध्यम से राज्य में जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी ल...