ताजा खबरें (Latest News)

रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...





घनसाली:-
पंकज भट्ट - चार धाम यात्रा का मुख्य केंद्र नगर पंचायत घनसाली में पिछले 1 वर्ष से डेढ़ लाख की लागत से बना वॉटर कूलर धूल फांक रहा था जबकि नगर पंचायत और स्थानीय प्रशासन द्वारा एक साल तक कोई सुध नहीं ली गई। वहीं बीते बुधवार को खबर उत्तराखंड की न्यूज़ पोर्टल द्वारा वॉटर कूलर की खबर को प्राथमिकता से दिखाया गया था जबकि क्षेत्र के लोगों द्वारा भी खबर उत्तराखंड से वाटर कूलर ठीक करवाने की मांग की गई वहीं बीजेपी नेता व स्थानीय निवासी कुशाल रावत ने बंद पड़े वाटर कूलर को लेकर बुधवार को खबर उत्तराखंड के माध्यम से नगर पंचायत से ठीक कराने की मांग की थी, जबकि नगर पंचायत घनसाली द्वारा आनन फानन में बुधवार को ही अपने कर्मचारियों को वहां पर भेज दिया और गुरुवार को वाटर कूलर की मरम्मत कर आम जनता के लिए पुनः सुचारू कर दिया।
वहीं स्थानीय निवासी कुशाल रावत वा स्थानीय लोगों ने खबर उत्तराखंड की न्यूज़ पोर्टल और नगर पंचायत घनसाली के अधिशासी अधिकारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से वाटर कूलर की मरम्मत कर सुचारू किया उसी प्रकार नगर पंचायत घनसाली की गलियों में क्षतिग्रस्त स्ट्रीट लाइटें भी ठीक करवाई जाए जिस से नगर पंचायत घनसाली को रात के अंधेरे से मुक्ति मिल जाएगी और आम राहगीरों को अवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रिपोर्ट-नवीन नेगी ऋषिकेश -तीर्थ नगरी ऋषिकेश व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरूवार दोपहर बाद मौसम ने करवट बदला । सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। हर तरफ सड़कों पर कई-कई फ़ीट पानी भरा मिला,तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से लो...