ताजा खबरें (Latest News)

संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...


कीर्तिनगर, टिहरी
टिहरी जनपद के कीर्तिनगर स्थित गुरुवार को रात्रि लगभग 8:00 PM बजे गस्त के दौरान एक स्कूटी UK 07 DG 3430 Activa रंग काला जिसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मलेथा थाना कीर्ति नगर से चोरी कर देवप्रयाग की तरफ भगाना बताया गया, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए हमराह कांस्टेबल को वादी के साथ स्कूटी की तलाश हेतु भेजा गया। तथा थाना देवप्रयाग को उपरोक्त स्कूटी के संबंध में रोकने हेतु बताया गया जिसको करीब 9:30 बजे के लगभग देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा रोका गया तथा अभियुक्त व चोरी/ बरामद सुदा स्कूटी को लेकर कोतवाली कीर्ति नगर पर लाकर वादी चंदन सिंह थाना कीर्ति नगर की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दीपक, जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को शुक्रवार 21 जून को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान उप0 नि0 यशवंत खत्री, कांस्टेबल प्रवेश कुमार मौजूद रहे।
संजय रतूड़ी- घनसाली: भारतीय जनता पार्टी टिहरी ने राजपाल पंवार को चौथी बार बूढ़ाकेदार सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किया है।हाल में कुछ दिन पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने मंडलों में कार्यकारिणी का विस्तार किया है, ज...