Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

चंद घंटों में टिहरी पुलिस ने किया स्कूटी चोर को गिरफ्तार।

22-06-2024 10:40 PM

कीर्तिनगर, टिहरी 

टिहरी जनपद के कीर्तिनगर स्थित गुरुवार को रात्रि लगभग 8:00 PM बजे गस्त के दौरान एक स्कूटी UK 07 DG 3430 Activa रंग काला जिसको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मलेथा थाना कीर्ति नगर से चोरी कर देवप्रयाग की तरफ भगाना बताया गया, जिसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए हमराह कांस्टेबल को वादी के साथ स्कूटी की तलाश हेतु भेजा गया। तथा थाना देवप्रयाग को उपरोक्त स्कूटी के संबंध में रोकने हेतु बताया गया जिसको करीब 9:30 बजे के लगभग देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा रोका गया तथा अभियुक्त व चोरी/ बरामद सुदा स्कूटी को लेकर कोतवाली कीर्ति नगर पर लाकर वादी चंदन सिंह थाना कीर्ति नगर की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दीपक, जीवन वाला थाना डोईवाला देहरादून को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को शुक्रवार 21 जून को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  

इस दौरान उप0 नि0 यशवंत खत्री, कांस्टेबल प्रवेश कुमार मौजूद रहे। 


ताजा खबरें (Latest News)

Uttarakashi: वर्षों पुरानी मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेता के तेवर तल्ख।
Uttarakashi: वर्षों पुरानी मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेता के तेवर तल्ख। 27-06-2024 09:03 PM

वर्षो पुरानी पानी की मांग को लेकर तेवर तल्ख ।जबतक समस्या से छुटकारा नही तब नही हटेंगे धरने स्थल से ।सबसे गुहार लगाई लेकिन आज तक नही ध्यान दिया हुक्मरानों और सफेदपोसो ने सरकारें आईं और गई लेकिन अपना उल्लू सीधा ...