ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
प्रतापनगर, टिहरी
पंकज भट्ट - सीबीएसई द्वारा आज घोषित परीक्षा परिणाम में केद्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड का दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । पीएम स्कूल केवि सौड़खांड प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित है,विद्यालय का 10 व 12 में शत प्रतिशत रिजल्ट रहने से शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों में खुशी की लहर है, विद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश ने बताया कि रिजल्ट शत प्रतिशत रहना सुखद है जो बच्चों शिक्षकों व अभिभावकों की मेहनत का नतीजा है, विशेषकर बच्चों ने कड़ी मेहनत की, विद्यालय के शत प्रतिशत रिजल्ट पर लिखवार गांव के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को बधाई दी, व कहा कि दूरस्थ क्षेत्र में स्थित केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहना सुखद है। विद्यालय में बारहवीं में विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान पर देवांश गुप्ता,द्वितीय स्थान पर अंश रौंटा, तीसरे स्थान पर आईशा असवाल रही,जबकि कला वर्ग में प्रथम स्थान पर साक्षी रावत, दूसरे पर सुहानी और तीसरे स्थान पर प्रियांशु पैन्यूली रहे, बारहवीं में स्कूल टॉपर वेदांश गुप्ता ने 88. 4 फीसदी अंक प्राप्त किए,वहीं दूसरे स्थान पर 84 प्रतिशत अंक लेकर साक्षी रावत रही तो 80 फीसदी अंक लेकर सुहानी ने विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।वहीं 10 वीं में प्रथम स्थान पर 89.8 फीसदी अंक लेकर अजय व्यास ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो 86.8 फीसदी अंक लेकर प्रांजल डंगवाल दूसरे स्थान पर रहे तो तीसरा स्थान 86 फीसदी अंक लेकर प्रियांशी पैन्यूली ने हासिल किया। विद्यालय के शत प्रतिशत रिजल्ट पर विद्यालय के प्राचार्य वेदप्रकाश,विद्यालय के शिक्षक मोहब इलाही, आलोक गुप्ता ,शैलेंद्र, अश्विन, राहुल, मीणा, दीपक कुमार,ऋतु,जावेद आलम सहित सभी शिक्षकों व प्रधान लिखवार गांव चंद्रशेखर पैन्यूली, अभिभावक जयशंकर व्यास, मनोज व्यास, सुरेश प्रसाद पैन्यूली, हेमवतीनंदन प्रवीण व्यास, माता प्रसाद भट्ट, नीलकंठ, नीरज, रमेश गैरोला, महेंद्र पैन्यूली, राजीव पंवार, विरेंद्र सिंह, राजेश रावत, आदि ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। लिखवार गांव के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने जानकारी दी कि विद्यालय के शिक्षक आलोक गुप्ता के बड़े पुत्र देवांश ने बारहवी में विद्यालय में 88.4 फीसदी के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया तो उनके दूसरे पुत्र ने 10 वीं में केवि रुड़की में 94 फीसदी अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बताया कि लिखवार गांव निवासी डॉक्टर हरीश चंद्र रतूड़ी की बिटिया वैष्णवी ने ऋषिकेश में हाईस्कूल में 95 .6 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड में 10 वीं में गांव की सुरेश प्रसाद पैन्यूली की बिटिया अक्षिता पैन्यूली ने 84.1 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तो बारहवीं में कला वर्ग में गांव के हेमवती नंदन के पुत्र प्रियांशु पैन्यूली ने 76.2 फीसदी अंक प्राप्त किए,वहीं बताया कि दसवीं में सौड़ गांव निवासी पंडित जयशंकर व्यास के पुत्र अजय व्यास ने विद्यालय में टॉप किया है,वहीं बनियानी निवासी महेंद्र पैन्यूली की पुत्री प्रियांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...