ताजा खबरें (Latest News)
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...
टिहरी गढ़वाल:-
जयप्रकाश - नई टिहरी नगर पालिका परिषद गत कई वर्षों से डोर टू डोर कूड़ा वाहनों के माध्यम से जैविक एवं अजैविक कूड़ा एकत्रित कर रही है। अब दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रशासन नगर पालिका एवं सामाजिक संस्था प्रज्ञा फाउंडेषन के साथ मिलकर बायो मेडिकल एवं सेनेटरी वेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की है। अब इन कूडा़ वाहनों में एक अलग से पिक बाॅक्स लगाया है जिसमें इंजेक्शन की सूइयां,बच्चों के डाइपर ,पैड आदि बायो मेडिकल एवं सेनेटरी वेस्ट का कूड़ा डाला जा रहा है जिसको जिला अस्पताल के सहयोग से निस्तारणा किया जाएगा। इसके लिए एक विरांगना सेना का गठन किया गया है जो बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में नगर वासियों को जागरुक कर रही हैं। टिहरी के उपजिलाधिकारी एवं नगर पालिका टिहरी प्रशासक संदीप कुमार ने बताया कि टिहरी नगर पाालिका परिशद प्रशासन व सामाजिक संस्था प्रज्ञा ट्रस्ट के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस मास्टर प्लान से निर्मित नई टिहरी शहर की स्वच्छता भी बनी रहेगी और जैव विविधता पर इसका दुष्प्रभाव नहीं पडेगा।
सामाजिक संस्था प्रज्ञा फाउंडेशन की प्रज्ञा दीक्षित ने बताया कि महिलाओं को जो वेस्ट है उसे खुले मे नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि इसका वेस्ट मिट्टी में नहीं घुल पाता है जिससे हमारे पर्यावरण को खतरा हो रहा है साथ ही इससे पर्यावरण दूषित भी हो रहा है इसे खुले में नहीं फेंकना चाहिए । कूडा़ वाहन में जैविक व अजैविक कूड़े बाॅक्स के साथ अलग से एक पिंक कलर का बाॅक्स लगाया गया । उन्होनें बताया कि वीरांगना सेना के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है इस बायो मेडिकल वेस्ट व सेनेटरी वेस्ट को इकट्ठा कर निस्तारण के लिए जिला अस्पाताल बौराड़ी भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा की पूरे जनपद में इसके लिए लोगो को जागरूक किया जाएगा।
मोलधार निवासी नीलम नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर पालिका टिहरी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियाान के तहत बायो मेडिकल वेस्ट व सेनेटरी वेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की गई है जो एक अच्छी पहल है।उन्होनें कहा कि इस प्रकार के कूड़े में प्लास्टिक होने के कारण न इसे जलाया जा सकता है और ना ही इसे दबाया जा सकता है।लोगों में इसके प्रति जागरुकता आ रही है।
नई टिहरी:- अब नहीं होगी ऊर्जा की कमी, पंप स्टोरेज प्लांट यूनिट को ग्रिड से जोड़ने पर टीएचडीसी के अधिकारी और कर्मचारियों में खुशी की लहर। ऊर्जा के क्षेत्र में टिहरी बांध परियोजना के नाम एक और उपलब्ध...