ताजा खबरें (Latest News)
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...
घनसाली टिहरी:-
प्रदेश भर में युवाओं को यातायात और नशे के प्रति यु जागरूक करने में जुटी उत्तराखंड पुलिस तमाम विद्यालयों में जागर भी जन जागरुकता अभियान में जुटी है। वहीं टिहरी जनपद के सीमांत घनसाली में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में कई दिनों से युवाओं नशे के दुष्प्रभावों और यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में घनसाली थाना पुलिस टीम ने राजकीय इंटर कालेज घुमेटीधार में छात्र छात्राओं को नशे को नशे को ना जिंदगी को हां के बारे में जानकारी देते हुए कहा गलत ड्राइविंग और नशे की लत इंसान सिर्फ मौत के रास्ते पर ले जाती है, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिलती है और हमें इस जीवन को बुरी आदतों की बजाय अच्छी आदतों के प्रति ध्यान देना चाहिए, नशे की जगह किसी अच्छी चीज का सेवन करना चाहिए जिससे हमारा शरीर और धन दोनों बचत में रहेंगे, वहीं उन्होंने कहा कि आज हर कोई कोई डिजिटल युग में जी रहा लेकिन इस डिजिटाइजेशन की वजह साइबर क्राइम में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिस कारण सभी को सोशल मीडिया और फर्जी कॉल से सतर्क रहना चाहिए और अन्य लोगों को भी सतर्क करना चाहिए।
इस दौरान थाना घनसाली पुलिस टीम के साथ साथ विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षक उपेंद्र मैठाणी, मदनमोहन बसलियाल, आदि तमाम शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
घनसाली:- समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान में एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) में ब्लॉक प्रमुख बसुमति घणाता की अध्यक्षता में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा प...