ताजा खबरें (Latest News)

घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...





नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल
विकासखंड नरेंद्र नगर के चोम्पा ग्राम पंचायत के तिमलीसेरा में बादल फटने के कारण तिमलीसेरा को जोड़ने वाला पुल बह गया जिससे तिमलीसेरा के लगभग 12 परिवारों का पूरी तरह से संपर्क कट चुका है तीन दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण आज ग्रामीणों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्वयं ही अस्थाई पुल का निर्माण किया जिसमें कई पत्रकार साथियों व जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने ग्रामीणों के साथ-हाथ बंटाया और शासन प्रशासन से मांग की की इन परिवारों को राशन और पानी मुहैया कराया जाए क्योंकि तिमलीसेरा में पानी के कनेक्शन टूट चुके हैं बिजली वहां पर नहीं है और खाने की भी उन लोगों के पास व्यवस्था नहीं है 15 सितंबर की रात को हुई भयानक वारिस के कारण NH 34 का बहुत ज्यादा हिस्सा बाढ़ में बह गया कई होटल मकान इस बाड में बह गए साथ ही तिमलीसेरा के ठीक सामने एक होटल अपनी रशोई आमसेरा में यूपीसीएल का एक बहुत बड़ा गोदाम साफ हो गया जिसमें कई करोड़ का सामान बताया जा रहा था आज उस जगह का नामो निशान मिट चुका है 15 सितंबर की रात को हुई भयानक वारिस के कारण इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने पूरे गांव का मायानगर जिला प्रशासन से अति शीघ्र गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजकर राहत सामग्री भेजने के साथ बिजली पानी और वैकल्पिक मार्ग जल्द बनाने की मांग की है।
घनसाली:- घनसाली बाजार में गुरुवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों ने दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर अंकिता को याद किया। इस अवसर पर वक्त...