ताजा खबरें (Latest News)

टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...


घनसाली:-
संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की 133वी जयंती पर घनसाली में लोगो ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी।ब्लाक मुख्यालय घनसाली में आयोजित कार्यक्रम में विधायक शक्तिलाल शाह ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि भारत के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने के साथ ही बाबा साहेब अम्बेडकर ने वंचित व पिछड़े समाज के उत्थान के लिए जो कार्य किये उसके लिए दलित समाज उनका सदैव ऋणी रहेगा।
उन्होंने लोगो से उनके पद चिह्नों पर चलकर भारत के निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की। इस अवसर पर विचार गोष्ठी कर बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ाने एवम उनपर चलने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में स्थानीय बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चो को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।जिसमें लोककवि बेलीराम कंसवाल,मनोज रमोला,प्रकाश बिजल्वाण एवम शांति श्रीवण आदि ने गढ़वाली कविताएं पेशकर खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर अम्बेडकर जन विकास समिति के विनोदलाल शाह,बॉबी श्रीवाल,प्रेमलाल त्रिकोटिया, केशर सिंह रावत, रीमा देवी,किशन बेदवाल,आर वी सिंह,बिहारीलाल,गंगा मन्दरवाल,अमितपाल टम्टा आदि मौजूद रहे।
टिहरी: हाल ही में धामी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में तमाम लोग को दायित्व बांट कर दर्जाधारी राज्य मंत्री बनाए गए, वहीं हतकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद में उपाध्यक्ष बनाये जाने के पश्चात पहली बार टिहरी पहुं...