Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

कीर्तिनगर क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक हटाई।

26-09-2025 08:49 AM

टिहरी:- 

    जिला न्यायाधीश टिहरी की अदालत ने बुधवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए कीर्तिनगर जिला पंचायत क्षेत्र चिलेडी से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल की शपथ पर लगी रोक को समाप्त कर दिया है। अदालत ने आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया कि अब असवाल अपने पद की शपथ ले सकते हैं।

    गौरतलब है कि पहले दो जगह अलग-अलग नाम दर्ज होने के विवाद के चलते न्यायालय ने उनकी शपथ पर रोक लगा दी थी। इस वजह से एक महीने से अधिक समय तक क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े रहे। लेकिन अब अदालत के ताज़ा आदेश से स्थिति साफ हो गई है।

निर्वाचित सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने कहा कि—

“मैं न्यायालय का आभारी हूं, जिसने मेरे पक्ष में फैसला दिया। विरोधियों की साज़िश से मेरी शपथ पर रोक लगाई गई थी। दूसरी जगह दर्ज नाम, पता, उम्र और EPIC नंबर सब गलत थे। मैंने जीवन में हमेशा एक ही बूथ पर मतदान किया है। अदालत में यह तथ्य रखने के बाद मुझे न्याय मिला है।”

उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण में देरी से क्षेत्र को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अब वह पूरी लगन से काम करेंगे और जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। असवाल ने अपने अधिवक्ताओं आनंद सिंह बेलवाल और शांति प्रसाद के साथ ही समर्थकों व क्षेत्र की जनता का आभार जताया।


ताजा खबरें (Latest News)

उद्यमिता से जगमगा रहा है महिलाओं का आत्मविश्वास, मातृशक्ति बन रही आत्मनिर्भर : कुसुम कण्डवाल
उद्यमिता से जगमगा रहा है महिलाओं का आत्मविश्वास, मातृशक्ति बन रही आत्मनिर्भर : कुसुम कण्डवाल 25-09-2025 07:23 PM

महिला उद्यमिता से बदलेगी समाज और अर्थव्यवस्था की दिशा : कुसुम कण्डवाल”योजनाओं का लाभ लेकर महिला शक्ति बन रही है प्रदेश की आर्थिकी की रीढ़, सशक्त समाज की ओर बढ़ रहें कदम"देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग ने र...