Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान-2025 में चयनित हुए डॉ. विशम्बरी भट्ट, करेंगे देवभूमि का नाम रोशन

24-09-2025 06:22 PM

नरेंद्रनगर/टिहरी :- देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है कि टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेमर के प्रधानाध्यापक डॉ. विशम्बरी भट्ट का चयन देश के प्रतिष्ठित प्रथम “राष्ट्र विभूति सम्मान-2025” के लिए हुआ है। यह आयोजन 02 नवम्बर 2025 को हरिद्वार के समीप फॉनिक्स यूनिवर्सिटी, रुड़की में भव्य स्तर पर आयोजित होगा।

यह सम्मान समारोह योगेश शिक्षा, कला, संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, हरिद्वार और फॉनिक्स यूनिवर्सिटी, रुड़की के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में देशभर की वे विभूतियां सम्मानित होंगी, जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति, पर्यावरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया है।डॉ. भट्ट ने एक प्रधानाध्यापक के रूप में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु उल्लेखनीय कार्य किए हैं। ग्रामीण परिवेश में कार्यरत रहते हुए भी उन्होंने समाज व शिक्षा जगत को नई दिशा देने के लिए कई प्रेरणादायक पहल की हैं। यही कारण है कि उन्हें इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान के लिए चयनित किया गया है।

समारोह की विशेषताएं :

प्रथम सत्र में शिक्षा, कला, साहित्य, संस्कृति और पर्यावरण जैसे विषयों पर विचार गोष्ठी आयोजित होगी।


द्वितीय सत्र में चयनित विभूतियों को विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।



कार्यक्रम आयोजकों ने बताया कि यह आयोजन न केवल विभूतियों का सम्मान होगा, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बनेगा। साथ ही, देवभूमि की पावन धरती पर राष्ट्र की महान विभूतियों का अभिनंदन कर उत्तराखण्ड स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेगा।

 2 नवम्बर 2025 को होने वाला यह समारोह देश का प्रथम "राष्ट्र विभूति सम्मान" होगा, जिसका साक्षी बनकर रुड़की और उत्तराखण्ड ऐतिहासिक गौरव का अनुभव करेंगे।


ताजा खबरें (Latest News)

Ghansali: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापन पर सफाई व विचार गोष्ठी का आयोजन
Ghansali: राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापन पर सफाई व विचार गोष्ठी का आयोजन 24-09-2025 07:44 PM

घनसाली:- बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नमामि गंगे के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस व सेवा पखवाड़े के तहत कॉलेज परिसर में गाजर घास उन्मूलन कर विचार गोष...