Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एनएसयूआई का दबदबा कायम, लगातार 11वीं बार दर्ज की जीत।

24-09-2025 03:28 PM

घनसाली:- 

    राजकीय महाविद्यालय पौखाल में छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है। इस बार एनएसयूआई ने लगातार 11वीं बार जीत दर्ज कर एक नया रिकार्ड बनाया है। महाविद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए चुनाव में सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ, जिससे एनएसयूआई के दबदबे का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।

चुनाव परिणामों के अनुसार, अरुण खंडूड़ी को छात्रसंघ अध्यक्ष, रितिका को महासचिव, विकास कुमार को उपाध्यक्ष, सुरती को कोषाध्यक्ष और शालिनी रावत को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि चुना गया है।

लगातार ग्यारहवीं बार मिली इस जीत से महाविद्यालय में एनएसयूआई समर्थकों में उत्साह का माहौल है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनसे महाविद्यालय के हित में रचनात्मक कार्य करने की अपेक्षा है।

इस जीत से एक बार फिर साफ हो गया है कि पौखाल महाविद्यालय में एनएसयूआई की पकड़ मजबूत बनी हुई है और संगठन ने अपने प्रभाव को कायम रखा है।


ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान-2025 में चयनित हुए डॉ. विशम्बरी भट्ट, करेंगे देवभूमि का नाम रोशन
Tehri: प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान-2025 में चयनित हुए डॉ. विशम्बरी भट्ट, करेंगे देवभूमि का नाम रोशन 24-09-2025 06:22 PM

नरेंद्रनगर/टिहरी :- देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है कि टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेमर के प्रधानाध्यापक डॉ. विशम्बरी भट्ट का चयन देश के प्रतिष्ठित प्रथम “...