Share: Share KhabarUttarakhandKi news on facebook.Facebook | Share KhabarUttarakhandKi news on twitter.Twitter | Share KhabarUttarakhandKi news on whatsapp.Whatsapp | Share KhabarUttarakhandKi news on linkedin..Linkedin

Tehri: डीएम खंडेलवाल ने आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ के विस्थापन कार्यों का लिया स्थलीय जायज़ा

24-09-2025 07:57 AM

थौलधार, टिहरी

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत पलास के आपदा प्रभावित ग्राम पनेथ का स्थलीय निरीक्षण कर विस्थापन कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और समस्याओं की जानकारी ली। इसके पश्चात उन्होंने पनेथ गांव के समीप चिन्हित की गई राजस्व भूमि का मौके पर जाकर मुआयना किया, जहाँ विस्थापित परिवारों को बसाने की तैयारी की जा रही है।

तहसीलदार मो. शदाब ने जानकारी दी कि ग्राम पनेथ के कुल 21 परिवारों का विस्थापन किया जाना है, जिनमें से 6 परिवार अभी भी गांव में रह रहे हैं। विस्थापन प्रक्रिया के तहत प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। ग्रामीणों ने नई बसावट वाली जगह पर समतलीकरण, पेयजल, बिजली और पैदल मार्ग जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराने की मांग की।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में रह रहे 6 परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर विस्थापित किया जाए तथा भूमि सुधार कार्यों के तहत विस्थापित भूमि का शीघ्र समतलीकरण कराया जाए।

इसके अतिरिक्त डीएम ने सुनारगांव–मसेथ मोटर मार्ग पर मसेथ गांव का भी निरीक्षण किया, जहाँ आपदा के कारण घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देशित किया कि प्रभावित घरों की सुरक्षा हेतु नियमानुसार सुरक्षात्मक दीवार का निर्माण कराया जाए।



ताजा खबरें (Latest News)

Tehri: प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान-2025 में चयनित हुए डॉ. विशम्बरी भट्ट, करेंगे देवभूमि का नाम रोशन
Tehri: प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान-2025 में चयनित हुए डॉ. विशम्बरी भट्ट, करेंगे देवभूमि का नाम रोशन 24-09-2025 06:22 PM

नरेंद्रनगर/टिहरी :- देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है कि टिहरी गढ़वाल जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेमर के प्रधानाध्यापक डॉ. विशम्बरी भट्ट का चयन देश के प्रतिष्ठित प्रथम “...