ताजा खबरें (Latest News)
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...
लंबगांव, टिहरी:-
अंकित रावत - खबर जिला टिहरी गढ़वाल के लंबगांव नौघर से है जहां की साल के इस दिन मंदिर में ध्यानयों का तांदा लगा हुआ रहता है कहा जाता है की इस मंदिर में आने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही देवता दुखियारों के कष्ट हर लेते हैं ध्याणियों भी भारी संख्या में कई उम्मीद के साथ इस मंदिर में आते हैं कहा जाता है कि बहुत समय पहले जलता दिया नदी में बहके आया था तभी उस दिए में से आवाज आ रही अजीबोगरीब आवाज सुनकर ग्राम सभा नौघर के लोगों ने सुना और बचाने निकल गए। तब तक पिपलोगी के लोगो ने देवता को नदी किनारे निकाल दिया था जब लोगों ने देखा कि यह कोई दिव्य शक्ति है तो दोनों गांव के पंचों के बीच पंचायत बैठी तो आखिरकार इस दिव्य शक्ति ने कहा कि मैं दोनों गांव में रहूंगा तो उसके बाद से पीपलोगी में उस दिव्य शक्ति का मायका हो गया और नौघर में ससुराल हो गया शक्ति विष्णु स्वरुप थी तो शक्ती का नाम मेहड देवता नाम से जाना जाने लगा तो हर साल दो गते मांगसिर मैहड देवता के निशान सज सवंर के साल में एक बार अपने मायके को जाते हैं फिर उसी दिन शाम को ढोल बाजो के साथ देवता को वापस ससुराल लाया जाता है वैसे तो मेहड देवता की यात्रा दो घंटे मंदिर में होती है पर इस साल ग्राम सभा नौघर में किसी की डेथ होने के कारण जात्रा इस बार 14 दिन बाद की गई, लम्बगांव प्रतापनगर से अंकित रावत की रिपोर्ट।
देहरादून:- जिला प्रशासन ने देहरादून के होटल हयात रीजेंसी में 24 घंटे बार खोलने के आदेश को निरस्त कर दिया है। 24 घंटे बार खोलने के आदेश की सोशल मीडिया और आम जनता में जमकर आलोचना हो रही थी, जिसके बाद जिला प्रशास...